जलेसर पुलिस, एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने 11 बाइक सहित तीन चोर पकड़े
जलेसर पुलिस और एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने मिलकर अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों के पास से 11 चोरी की बाइक्स और गोदने के उपकरण बरामद हुए। सरगना अखिलेश पहले भी...
जलेसर पुलिस, एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा। सरगना सहित पकड़े गए तीन चोरों से चोरी की 11 बाइक, इंजन नंबर,चेसिस नंबर गोदने के उपकरण बरामद हुए है। सीओ जलेसर कृष्णमुरारी ने बताया कि रविवार रात को कोतवाली प्रभारी जलेसर डा. सुधीर राघव, टीम, जनपदीय एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने गढ़ी रामलाल तिराहा से बाइक सवार तीन शातिर चोरों को पकड़ा। आरोपियों की निशानदेही पर आगरा रोड स्थित सियादेवी इंटर कालेज के पास झाड़ियों से चोरी की 10 बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में चोरों ने अपने नाम अखिलेश पुत्र राजबहादुर, शीलेष पुत्र मौहरलाल निवासी नगला गोकुल थाना कोतवाली नगर, गुड्डू पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी असरौली कोतवाली देहात बताया है। पूछताछ में सामने आया कि एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। सरगना अखिलेश है जो पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।