Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsJalesar MLA Sanjeev Diwakar Meets CM Yogi Adityanath to Address Local Issues

जलेसर में वाईपास बनने से मिलेगी जाम से राहत, सीएम से मिले विधायक

Etah News - जलेसर विधायक संजीव दिवाकर ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा, जिसमें जाम की समस्या और अन्य विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 6 Jan 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on

जलेसर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक संजीव दिवाकर ने रविवार को लखनऊ में आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात में जलेसर विधायक ने मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने जलेसर विधायक को पत्र में उल्लेखित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया है। लखनऊ में मुलाकात के दौरान विधायक संजीव दिवाकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ दिये पत्र में बताया है कि जलेसर में जाम की गंभीर समस्या है। उसको देखते हुए निर्माणाधीन आगरा-जलेसर-बरेली एनएच को सादाबाद, हाथरस, सासनी और सिकन्दराराऊ मार्गो से जोड़ते हुए ग्राम गुदाऊ, सलवाहनपुर, मुढई प्रहलादनगर, बुधैरा, इन्द्रगढ़, हसनगढ़ होते हुए वाईपास का निर्माण कराया जाए, जिससे लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने पत्र में नगर के गढ़ी रामलाल तिराहे पर रानी अवंतीबाई की मूर्ति लगवाये जाने, जलेसर के निर्माणाधीन रोडवेज बस डिपो का नाम बाबू कल्याण सिंह बस डिपो रखे जाने, जलेसर में आगरा चौराहे पर महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति स्थापना, सौंदर्यीकरण कराये जाने, ब्लॉक जलेसर की ग्राम पंचायत अकबरपुर साथा का नाम बदलकर जसवन्तगढ़, जसवन्त नगर किए जाने को मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें