ढोल नगाड़ों के साथ जैन साध्वी का ससंघ हुआ राजस्थान के लिए विहार
Etah News - शहर के बड़े जैन मंदिर में चार्तुमास पूर्ण करने के बाद, जैन साध्वी विशुद्धमती माता गुरुवार को राजस्थान के लिए यात्रा पर निकलीं। जैन समाज के लोगों ने उनके साथ जयघोष किए और रंगोलियां बनाकर चरण वंदना की।...
शहर के बड़े जैन मंदिर में चार्तुमास पूर्ण करने के बाद गुरुवार को जैन साध्वी ससंघ राजस्थान की यात्रा पर निकल गई। माता श्री की विहार यात्रा में जैन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हुए जयघोष लगाए। उसके साथ जगह-जगह रंगोलियां बनाकर चरण वंदना की। शहर के मोहल्ला पुरानी बस्ती स्थित पद्मावती पुरवाल पंचायत बड़े जैन में चार्तुमास पूर्ण करने के बाद गुरुवार को जैन साध्वी विशुद्धमती माता का संसघ राजस्थान के डिग्गी के लिए विहार हुआ। दोपहर में 12: 45 बजे माता श्री ने फिरोजाबाद के मरसलगंज के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ की। विहार यात्रा में उनके अनुयायी बड़ी मौजूद रहे। विहार यात्रा के पहले दिन माताजी का शिकोहाबाद रोड स्थित डीपीएस स्कूल में रात्रि विश्राम हुआ। अगले शुक्रवार को माता श्री का आगे का विहार होगा। विशुद्ध भक्त परिवार एटा के प्रचार मंत्री महेन्द्र जैन ने बताया कि माताश्री एटा से शिकोहाबाद, मरसलगंज, राजमल एवं आगरा होते हुए राजस्थान के डिग्गी के प्रस्थान करेगी। विहार यात्रा में अमित जैन, अग्रिम जैन, महेंद्र जैन, हिमांशु जैन, रोबिन जैन, अंकित जैन, राहुल जैन, नितिन जैन, तन्मय जैन, अनुज जैन, कुलदीप जैन, अभी जैन, सुशीला जैन, विनेश जैन, टिया जैन, तिशा जैन, ममता जैन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।