Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाIrregularities at Loharikheda Post Office Raise Concerns Among Account Holders

15 से 17 दिन में आ सकती है प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

गांव लोहारीखेड़ा के उपडाकघर में अनियमितताओं के कारण खाताधारक परेशान हैं। जांच के बावजूद ये मामले सामने आए हैं, जिससे विभागीय अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं। डाक विभाग ने जांच तेज कर दी है और प्रारंभिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 19 Nov 2024 10:28 PM
share Share

गांव लोहारीखेड़ा स्थित उपडाकघर में सामने आई अनियमिताओं के बाद खाताधारक परेशान है। इतनी बड़ी लापरवाही को लेकर सवाल भी उठने लगे है। बताया जा रहा है कि जब समय समय पर खातों का वेरिफिकेशन होता है, हर स्तर पर जांच होती है उसके बाद भी यह मामला पकड़ में क्यों नहीआया। कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे है। बताया जा रहा है कि हर तीन महीने में ओवर्सियर,एक साल में इंस्पेक्टर, दो साल में बड़े अधिकारी जांच करते है। दूसरी तरफ विभाग ने भी जांच तेज कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 से 17 दिन में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ सकती है। कई खाते होने के कारण मिलान किया जा रहा है। कई मामले ऐसे भी सामने आए है कि जिसमें खाताधारकों ने विड्रोल के माध्यम से रूपये निकाले हैं। सभी को लेकर जांच की जा रही है। एक-एक खाते का मिलान किया जा रहा है और डाटा एकत्रित किया जा रहा है, जिससे जांच में समय लग रहा है। डाक विभाग की टीम लगातार अपनी तरफ से जांच कर रही है। मामले में पोस्टमास्टर को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें