जैथरा क्षेत्र में एंबुलेंस चेकिंग में दवा मिली कम, तीन ईएमटी-पायलट को चेतावनी
ब्लॉक जैथरा क्षेत्र में 108 और 102 एंबुलेंस की जांच में आवश्यक दवाओं की कमी और साफ-सफाई में खामियां पाई गईं। जिला सर्विलांस अधिकारी ने ईएमटी और पायलट को चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो...
ब्लॉक जैथरा क्षेत्र में मरीजों के लिए संचालित 108, 102 एंबुलेंस की जिला सर्विलांस अधिकारी डा. सतीश चंद्र नागर, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने चेकिंग की। एंबुलेंस में निर्धारित दवाएं नहीं मिली। इस पर ईएमटी-पायलट को चेतावनी दी। जिला सर्विलांस अधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक जैथरा क्षेत्र में संचालित हो रही पांच 102, 108 एंबुलेंस में अस्पताल ले जाने के दौरान गंभीर रोगी, गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी सुविधाओं को देखा गया। चेकिंग के दौरान एंबुलेंस में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध न होने, साफ-सफाई ठीक न मिलने और एसी ठीक से कार्य न करते मिले, जिस पर दोनों अधिकारियों ने एंबुलेंस ईएमटी, पायलट से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्द खामियां में सुधार नहीं किया तो कार्रवाई होगी। जिला सर्विलांस अधिकारी ने कहा कि एंबुलेंस की जरूरत लोगों को बेहद नाजुक वक्त में पड़ती है। ऐसे में एंबुलेंस में ही मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा, संसाधन नहीं रहेंगे तो उनको सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आयेगी।
जनपद में 44 एंबुलेंस मरीजों के लिए हो रही संचालित
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि जनपद में 44 एंबुलेंस संचालित हो रही है। इसमें 21 एंबुलेंस 108 और 23 एंबुलेंस 102 संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि मरीज को अस्पताल पहुंचाने के दौरान देखभाल का जिम्मा ईएमटी और पायलट को होता है। पायलट मरीज को घटनास्थल से उठाकर निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी है। दूसरी ओर ईएमटी एंबुलेंस में सभी संसाधनों को बेहतर रखने के लिए जिम्मेदार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।