Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsInspection of Neem Coated Urea Use in Jalesar Industries Ordered by Administration

जलेसर की औद्योगिक इकाइयों में नीम कोटेड यूरिया के उपयोग पर छापेमारी

Etah News - शासन ने जलेसर में औद्योगिक इकाईयों में नीम कोटिड यूरिया के उपयोग की जांच के निर्देश दिए। डीएम प्रेम रंजन सिंह के नेतृत्व में कृषि अधिकारियों ने विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नीम कोटिड...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 27 Jan 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
जलेसर की औद्योगिक इकाइयों में नीम कोटेड यूरिया के उपयोग पर छापेमारी

शासन से जलेसर में औद्योगिक इकाईयों में नीम कोटिड यूरिया के उपयोग की जांच करने निर्देश दिए गए। जिस पर डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर डीडी कृषि रोताश कुमार, जीएमडीआईसी प्रेमकांत, जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील जलेसर की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में नीम कोटिड यूरिया के उपयोग की सघन जांच को स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने शुक्रवार को नगर के सादाबाद रोड जलेसर स्थित मैसर्स श्री निवास एंड संस, स्टेशन रोड जलेसर स्थित मैसर्स बसन्त लाल मोर मुकुट, सासनी रोड जलेसर मैसर्स गर्ग ट्रेडर्स, आगरा रोड जलेसर मैसर्स मित्तल सॉल्ट फीटर, बाई पास जलेसर स्थित मैसर्स अग्रवाल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, तदोपरान्त सिद्धि विनायक, सिकन्द्राबाद रोड जलेसर, सावित्री ट्रेडर्स, बाई पास दरगाह रोड, जलेसर इकाईयों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अधिकारियों ने पाया इन इकाईयों में शोरा निर्माण किया जाता है। औद्योगिक इकाई परिसर का सघन निरीक्षण में कच्चा मॉल के रूप में यूरिया, नीम कोटिड यूरिया का उपयोग नहीं होता है। न ही मौके पर इसके साक्ष्य किसी भी रूप में नहीं पाये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें