Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsInspection of Exam Centers in Aliganj Security and Facilities Ensured

सेक्टर मजिस्ट्रेट नें पांच केन्द्रों पर पहुंच परखी स्ट्रांगरूम सुरक्षा व्यवस्थाएं

Etah News - शनिवार को अलीगंज के सेक्टर मजिस्ट्रेट बीडीओ गोपाल गोयल ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों और रोशनी की स्थिति की जांच की। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 22 Feb 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
सेक्टर मजिस्ट्रेट नें पांच केन्द्रों पर पहुंच परखी स्ट्रांगरूम सुरक्षा व्यवस्थाएं

शनिवार को अलीगंज के सेक्टर मजिस्ट्रेट बीडीओ गोपाल गोयल ने परीक्षा केन्द्र गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, आरडी इंटर कॉलेज, टीडी इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कक्ष से लेकर स्ट्रांगरूम, स्कूल के आसपास का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों, कमरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था को देखा। परीक्षा के दौरान छात्रों को कमरों में रोशनी की समस्या न हो। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने केन्द्र पर सभी प्रबंध हर हाल में पूरा करनें के लिए कहा। छात्रों को बैठने की व्यवस्था को देखा। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। परीक्षा केन्द्रों का केवल मुख्य गेट ही खुला रहेगा। इसके अलावा सभी गेटों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। मुख्य गेट से ही छात्रों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें