पांच दिन में बढ़ गए खाद्य पदार्थों के दाम, सरसों के तेल पर बढ़े 30 रूपये प्रतिकिलो
एटा, कार्यालय संवाददाता। पिछले तीन दिन में अचानक महंगाई ने लोगों की रसोई में झपट्टा मारा है। सबसे अधिक रुपये सरसों के तेल पर बढ़े है। तीस रुपये प्रतिक
एटा पिछले तीन दिन में अचानक महंगाई ने लोगों की रसोई में झपट्टा मारा है। सबसे अधिक रुपये सरसों के तेल पर बढ़े है। तीस रुपये प्रतिकिलो से दाम बढ़ने के कारण लोग हैरत में है। त्योहारों से पहले एकदम ऐसा क्या हुआ कि सरसों आसमान छूंने लगी। तेल के अलावा अन्य तेलों पर भी दाम बढ़ गए। बढ़ती महगाई में आटा भी पीछे नहीं रहा। ब्रांडेड आटा पर भी दाम बढ़ने के कारण लोग परेशान हो गए। बुधवार यानि आज से श्राद्धपक्ष शुरू हो रहे है। सनातन धर्म के अनुसार अधिकांश घरों में पित्रपक्ष में पितरों के लिए दानपुण्य करने का विधान है। हर घर में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई। इससे जब बाजारों में पहुंचकर घर में प्रयोग के लिए सामान खरीदने के लिए पहुंचे तो लोगों की हवा ही निकल गई। घर से बनाई गई लिस्ट दुकानदार को थमा दी गई। दुकानदान ने फटाफट पूरा सामान बांध दिया। दुकानदार ने जब सामान के पैसे मांगे तो भुगतान करते समय पैसा कम पढ़ गया। घर जो पैसा लाया गया था वह उसी के हिसाब से लाए थे जो हर बार आता था। फिर से सामान के रेट के बारे में पूछने पर बता दिया कि दाम बढ़ गए है। 120 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिलने वाला सरसों का तेल 155 से 160 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसके अलावा मखाना के रेट भी काफी ऊचे हो गए है। इससे लोग खरीददारी नहीं कर पा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।