26 केंद्रों पर 12 अगस्त से आयोजित होगी आईटीआई की परीक्षा
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एटा, जलेसर और 24 प्राइवेट तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षुओं की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी। 26 आईटीआई को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 12 से 17 अगस्त तक...
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एटा, जलेसर सहित 24 प्राइवेट तकनीकी शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी। 26 आईटीआई को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एटा के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित 26 तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा आयोजन के लिए दो राजकीय और 24 प्राइवेट आईटीआई को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 12 से 17 अगस्त तक प्रशिक्षुओं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। 22 अगस्त से 9 सितंबर तक लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक ऑब्जर्वर और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी है, जिनकी निगरानी में परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा में लगभग 2500 प्रशिक्षु प्रतिभाग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।