Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाIndian Farmers Union Demands Replacement of Dilapidated Power Lines and Action Against Corruption

कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिया ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट ने जर्जर बिजली लाइनों के कारण किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर विद्युत उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लापरवाह विद्युत कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 22 Nov 2024 05:58 PM
share Share

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के पदाधिकारी ने तहसील क्षेत्र की जर्जर बिजली लाइनों को बदलवाने एवं लापरवाह विद्युत कर्मियों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई संबंधी ज्ञापन विद्युत उपखंड अधिकारी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि किसान उपभोक्ताओं को जर्जर बिजली लाइनों के कारण बिजली संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बिजली की लाइनें टूटने से कई-कई दिन तक बिजली गुल हो रही हैं। इससे सिंचाई संबंधी दिक्कतें हो रहीं है। बार-बार तार लाइनें टूटने से किसानों को जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने तत्काल जर्जर लाइनों को बदलने की मांग की। इसके साथ ही बिजली निगम के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर उचित दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न करने पर अनिश्चितकालीन धरना एवं आंदोलन के की चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें