कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिया ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट ने जर्जर बिजली लाइनों के कारण किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर विद्युत उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लापरवाह विद्युत कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और...
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के पदाधिकारी ने तहसील क्षेत्र की जर्जर बिजली लाइनों को बदलवाने एवं लापरवाह विद्युत कर्मियों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई संबंधी ज्ञापन विद्युत उपखंड अधिकारी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि किसान उपभोक्ताओं को जर्जर बिजली लाइनों के कारण बिजली संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बिजली की लाइनें टूटने से कई-कई दिन तक बिजली गुल हो रही हैं। इससे सिंचाई संबंधी दिक्कतें हो रहीं है। बार-बार तार लाइनें टूटने से किसानों को जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने तत्काल जर्जर लाइनों को बदलने की मांग की। इसके साथ ही बिजली निगम के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर उचित दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न करने पर अनिश्चितकालीन धरना एवं आंदोलन के की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।