Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाIndia s New Literacy Program to Assess Illiterates on September 22

स्कूलों में 15 वर्ष आयुवर्ग असाक्षरों का होगा मूल्यांकन

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के असाक्षरों का मूल्यांकन 22 सितंबर को किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को परीक्षा के आयोजन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 18 Sep 2024 04:41 PM
share Share

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत असाक्षरों के मूल्यांकन किया जाना है। इसके लिए परिषदीय स्कूलों में 15 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के असाक्षरों की 22 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा आयोजन के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि वर्ष 2024-25 में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के असाक्षरों का मूल्यांकन किया जाना है। इसके लिए सभी परिषदीय विद्यालयों में 22 सितंबर को असाक्षर मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कराया जाना है। असाक्षर मूल्यांकन के लिए एनआईओएस प्रपत्र के माध्यम से 3134 असाक्षरतों का जिले में पंजीकरण कराया है। इसमें 606 पुरुष, 2305 महिला, पांच ट्रांसजेंडर और 23 वह अभ्यर्थी शामिल हैं जो गतवर्ष आयोजित हुए असाक्षर मूल्यांकन परीक्षा में फेल हो गए थे। बीएसए ने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए सभी स्कूल प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं। पंजीकृत असाक्षरों को परीक्षा में शामिल कराने के लिए प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं को बताया गया है कि वह उनके अभिभावकों से संपर्क कर अवगत कराये।

गतवर्ष 1556 असाक्षर परीक्षा देकर हुए थे साक्षर

बीएसए ने बताया कि गतवर्ष मार्च में आयोजित हुए असाक्षर मूल्यांकन परीक्षा में 1579 प्रतिभाग किया था। इसमें से 1556 ने प्रतिभाग कर परीक्षा पास की थी। पास करने वाले 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षर साक्षर बने थे। इस परीक्षा में 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। गतवर्ष अनुपस्थित रहे असाक्षरों को वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रतिभाग कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें