Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsIndia Launches 100-Day Campaign for TB-Free Nation Screening and Awareness

टीबी स्क्रीनिंग नहीं कर रहे 30 सीएचओ को संविदा समाप्त की चेतावनी

Etah News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को पूरा करने के लिए टीबी मुक्त भारत के लिए 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 1,85,067 उच्च जोखिम वाले लोगों की पहचान की जा रही है। 20,668 गंभीर जोखिम वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 17 Jan 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा पूरी करने के लिए टीबी मुक्त भारत के लिए 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में चिन्हित उच्च जोखिम वाले लोगों की स्क्रीनिंग न करने वाले आरोग्य मंदिर पर कार्यरत सीएचओ को सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने सुधार न होने पर संविदा समाप्त की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सीएमओ ने बताया कि टीबी मुक्त भारत के लिए चलाये जा रहे 100 दिवसीय अभियान की शासन-प्रशासन की ओर से लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को भी लोगों को क्षयरोग के प्रति जागरूक करने, व्याप्त भ्रांतियां दूर करने के लिए लगाया गया है। जनपद में उच्च जोखिम वाले 1,85,067 लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। बार-बार निर्देशित किये जाने के बाद भी आरोग्य मंदिर पर कार्यरत 30 ऐसे सीएचओ चिन्हित किये गए हैं जो टीबी स्क्रीनिंग का कार्य नहीं कर रहे हैं। इन सीएचओ को तत्काल कार्यशैली में सुधार कर क्षयरोग की स्क्रीनिंग करने को निर्देशित किया गया है।

20,668 गंभीर जोखिम वालों की हुई स्क्रीनिंग : डा.राममोहन

जिला क्षयरोग अधिकारी एवं एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी ने बताया कि जनपद में 29 दिसंबर से 100 दिन के विशेष अभियान की शुरूआत की गई है। उसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग भी सहयोग कर रहे हैं। इसमें टीमों ने गांव-गांव, घर-घर जाकर 19,668 गंभीर जोखिम वाले लोगों की स्क्रीनिंग की है। उसमें 379 संभावित रोगियों की एक्सरे, 509 की माइक्रोस्कोपी और 283 की ट्रू-नॉल मशीन से बलगम जांच करायी गई है। उसमें 104 क्षयरोगी चिन्हित हुए हैं। उन्होंने बताया कि चिन्हित हुए क्षयरोगियों में से 90 का तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया है। इसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां घर-घर जाकर गंभीर जोखिम वाले मरीजों की स्क्रीनिंग करने का कार्य करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें