Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsIncreasing Monkey Terror in Town Woman Injured in Attack

बंदरों के हमले में महिला छत से गिरी, सिर में चोट लगने से घायल

Etah News - कस्बे में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को एक महिला पर बंदरों ने हमला किया, जिससे वह छत से गिर गई और घायल हो गई। स्थानीय लोग इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। पिछले एक महीने में दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 16 Jan 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on

कस्बा में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा। बंदरों ने बच्चों, आम लोग, चाट पकौड़ी, सब्जी का ठेला लगाने वालों का जीना मुहाल कर दिया है। गुरूवार को एक बार फिर से बंदरों ने छत पर बैठी महिला पर हमला कर दिया। गुरुवार को कस्बा के मोहल्ला पश्चिमी जटवान निवासी निर्मला देवी (45) पत्नी कुंवर पाल छत पर बैठी हुई थी। तभी अचानक से पीछे से दो-तीन बंदर आ गए और हमला कर दिया। इससे वह घर की छत से नीचे गिर पड़ी। सिर में चोट लगने से घायल हो गई और अचेत हो गई। परिजनों ने बंदरों को भगाया। इसके बाद घायल महिला को स्थानीय चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। कसबा के किशन मिश्रा ने बताया कि अगर ऐसे ही बंदरों की संख्या बढ़ती रही तो यह एक चिन्ताजनक स्थिति होगी। जिला प्रशासन से मांग की है कि बंदरों को पकड़वाया जाए। बता दें कि बंदरों के हमले में पिछले एक माह में कस्बे के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें