Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsIncreased Theft Incidents Amid Police Shortage During Kumbh Mela in Prayagraj

कुंभ में गया पुलिस फोर्स, आधा गया प्रदर्शनी में, जमकर फायदा उठा रहे चोर

Etah News - प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान पुलिस बल की कमी के कारण चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस इन मामलों को सुलझाने में असफल है। पशु चोर भी सक्रिय हो गए हैं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 17 Jan 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में जिले से काफी संख्या में पुलिस फोर्स गया है। कुछ पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनी में भेजा गया है, जिले में पुलिस फोर्स न होने का चोर, लुटेरे जमकर फायदा उठा रहे है। बीतें कुछ दिनों में चोरी की अधिक घटनाएं बढ़ीं। कई जगहों पर चोरों के आने की आहट सुनकर ही फायरिंग हो रही है। दूसरी तरफ पुलिस भी बेवस नजर आ रही है। पुलिस एक चोरी की घटना खोल पाती तो चोर एक के बाद कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देती है। वैसे भी सर्दी में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। वर्तमान में जिले में पुलिस फोर्स भी काफी कम हो गया है। इसका फायदा चोर उठा रहे हैं। हर दूसरे, तीसरे दिन की घटनाएं सामने आ रही है। कई टप्पेबाजी के मामलों में पुलिस को एफआईआर तक नहीं लिखती है। हाल में ही अचानक से चोरी की घटनाएं बढ़ी है। शहर, कस्बा से लेकर देहात तक में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इतना ही नहीं पशु चोर भी सक्रिय हो गए हैं। भैंस चोरी करते समय गोली मारने से भी पीछे नहीं हट रहे है। जनपदीय पुलिस के लिए चोरी की घटनाओं को रोकना मुशिकल हो रहा है। जैथरा क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है साथ ही जलेसर में भी चोरी, रूपये पार करने की घटनाएं बढ़ रही है। बागवाला, कोतवाली नगर सहित कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाएं हो रही है।

ज्यादातर थाना में गिनती का रह गया फोर्स

बता दें कि कुंभ मेला को लेकर हर थाने से पुलिस फोर्स भेजा गया है। सभी 19 थाना से पुलिस फोर्स भेजा गया है। कई थाने तो ऐसे हैं, जिनमें गिनती का ही पुलिस फोर्स बचा है। ऐसे में पुलिस के लिए चोरी की घटनाओं को रोकने में काफी परेशानी हो रही है।

पशु चोरों ने एक किसान को मार दी थी गोली

दो दिन पहले ही पशु चोरों ने भैंस चोरी का विरोध कर रहे युवक को गोली मार दी थी। गोली लगने से युवक घायल हो गया था। भैंस खोलते समय पीड़ित जाग गया था और घटना का विरोध जताया था। पकड़ने के प्रयास में गोली मार दी थी।

ज्यादातर चोरी की घटनाएं खोलने में पुलिस विफल

ज्यादातर चोरी की घटनाओं को पुलिस नहीं खोल पाती है और अंत में पुलिस मामले में एफआर लगा देती है। पिछले साल भी कई चोरी की घटनाएं हुई, जिसमें पुलिस नाममात्र की ही चोरी की घटनाएं खोल पाई थी।

-15 जनवरी को जलेसर के गांव नगला गोदी में लाखों की नकदी, जेवरात हुए चोरी।

-11 जनवरी को जैथरा क्षेत्र में पोल से तार काट ले गए चोर।

-15 जनवरी की रात थाना जैथरा के गांव नगला भवानी में किसान को चोरों ने मारी गोली।

-कुछ दिन पहले कोतवाली नगर क्षेत्र से दो मोबाइल हुए चोरी।

-कुछ दिन पहले सकरौली क्षेत्र में टेंट हाउस की दुकान से चोरी।

-नौ जनवरी को जलेसर क्षेत्र में व्यापारी के एक लाख रूपये उड़ाए।

-आठ जनवरी को जैथरा के मोहल्ला पालीवालान में घर से लाखों की चोरी।

-सात जनवरी को जलेसर में जेब काटकर 70 हजार किए चोरी।

-जलेसर क्षेत्र में पशुओं को चोरी कर ले गए चोर।

-कोतवाली नगर से सात जनवरी मेडिकल स्टोर से चोरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें