ओपीडी में पहुंच रहे सर्दी-जुकाम-बुखार के रोगी, 2150 पहुंचे
Etah News - मेडिकल कालेज में एचएमवीपी वायरस जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ओपीडी में 650 मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के साथ पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि एचएमवीपी वायरस कमजोर है और लोगों को...
मेडिकल कालेज में उपचार लेने वालों एचएमवीपी वायरस जैसे लक्षण वालों की मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत वाले मरीज खासी तादात में आ रहे है। शुक्रवार को मेडिसिन ओपीडी में उपचार लेने के लिए 650 मरीज पहुंचे,जिनको चिकित्सकों ने लक्षणों के आधार पर उपचार को परामर्श दिया है। चिकित्सक ने बताया कि उपचार लेने आने वालों में सर्वाधिक सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित आए हैं। इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द सहित अन्य रोगों के मरीज उपचार लेने पहुंचे हैं। शुक्रवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए लगभग 2150 बीमारों ने रोगी पर्चा बनवाया है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एचएमवीपी वायरस अत्यंत कमजोर है। उससे बचाव करने के लिए लोगों को कहा गया है। शासन से इसकी जांच कराये जाने संबंधी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। ओपीडी में चिकित्सक ऐसे मरीजों को मौसम से बचाव को सलाह दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।