Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHoli Campaign Food Safety Team Seizes 98 kg Mustard Oil and 140 kg Colored Kachori

खाद्य सुरक्षा विभाग ने जलेसर-अवागढ़ में आठ सैंपल भरे, 98 किलो सरसों तेल सीज

Etah News - होली के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जलेसर, अवागढ़ क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने 8 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए और 98 किलो सरसों का तेल सीज किया। अब तक 140 किलो रंगीन कचरी और 166...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 12 March 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
खाद्य सुरक्षा विभाग ने जलेसर-अवागढ़ में आठ सैंपल भरे, 98 किलो सरसों तेल सीज

होली के मौके पर अभियान चेकिंग के दौरान मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जलेसर, अवागढ़ क्षेत्र में आठ खाद्य पदार्थों के सैंपल भरकर जांच को भेजे हैं। कार्रवाई के दौरान 98 किलो सरसों का तेल सीज किया है। टीम ने मंगलवार को खाद्य पदार्थों से सैंपल लेकर जांच को प्रयोगशाला में भेजे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को दाऊजी मिष्ठान भंडार से खोया का नमूना, जलेसर-आगरा बस अडडा चौराहा पर रामवीर की मिठाई की दुकान से बरफी, अजमेरी बाबा सब्जी मंडी जलेसर से सरसों का तेल, इंद्रेश इसौली चौराहा से सरसों के तेल, मालिखान जरानी चौराहा से सरसों का तेल, गौरव शर्मा जरानी चौराहा से सूजी, राधा स्वीट हाउस अलीगंज से सोनपापड़ी, नमकीन का नमूना लिया गया। कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने 98 किलोग्राम खुला सरसों का तेल सीज भी किए गया। कार्रवाई के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश भारती, करतार सिंह, गजेन्द्र सिंह, हितेंद्र सिंह, रामवीर सिंह शामिल रहे।

140 किलो कचरी-166 किलो सरसो तेल सीज

होली अभियान में अब तक नगर, ग्रामीण क्षेत्र में छापामारी कर 140 किलो रंगीन कचरी, 166 किलो सरसों का तेल सीज किया गया है। अभियान में अभी तक 36 सैंपल भरकर जांच को प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं। अभियान में वह दुकानदारों, विक्रेताओं को खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट न करने की हिदायत दे रहे है।

होली अभियान को डीएम ने गठित करायी टीम

जिला अधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर डॉ. चमन लाल, सहायक आयुक्त (खाद्य) ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का दल गठित किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अभियान में लगातार नगरों, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर खोया,मिठाई, सरसों का तेल, सूजी,नमकीन नमूने संग्रहित कर जांच को भेज रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें