Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHindu Unity Group Demands Urgent Repair of Etta-Tundla Road Before Maha Shivratri

कांवड़ियों के राह में बाधा बन रहे एटा-टूंडला मार्ग के गड्ढे और कंकड़

Etah News - शनिवार को हिन्दू एकता समूह ने पीडब्ल्यूडी से एटा-टूंडला मार्ग की जल्द मरम्मत की मांग की। महाशिवरात्रि से पहले कांवड़ियों को हो रही परेशानियों के कारण संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मार्ग के जर्जर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 22 Feb 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ियों के राह में बाधा बन रहे एटा-टूंडला मार्ग के गड्ढे और कंकड़

शनिवार को हिन्दू एकता समूह ने पीडब्ल्यूडी से मांग की है कि महाशिवरात्रि से पहले एटा शहर सहित कस्बा बसुंधरा और अवागढ़ में जर्जर होने के साथ खोदकर डाली गई एटा-टूंडला मार्ग को जल्द से जल्द बनवाई जाए। हिन्दू संगठनों विरोध जताते हुए शिवरात्रि से पूर्व मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को हिंदू एकता समूह के सलाहकार दीपेंद्र सिंह ने कहा कि एटा शहर सहित बसुंधरा और कस्बा अवागढ़ में एटा-टूंडला जर्जर है। इसको पीडब्ल्यूडी ने खोदकर और डाल दिया है। इसके कारण कांवड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा एटा-टूंडला मार्ग के जर्जर टुकड़ों को आरसीसी से बनाने के लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका है, उसके बाद भी पीडब्ल्यूडी ने जर्जर मार्ग का निर्माण शुरू नहीं कराया है। हिंदू एकता समूह के संस्थापक शुभम हिंदू ने कहा कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है, इसके कारण एटा-टूंडला मार्ग पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, आगरा, फिरोजाबाद के कावड़ियों के जत्थे निरंतर गुजर रहे हैं। लेकिन मार्ग पर बने गड्ढे और गिट्टी पर गुजरने में कांवड़िये गिरकर चोटिल हो रहे है और उनकी कांवड़ भी खंडित हो रही हैं। अगर विभाग ने 24 फरवरी तक मार्ग को दुरुस्त नहीं कराया तो हिन्दू एकता संगठन धरना प्रदर्शन के साथ विरोध प्रदर्शन करेगा। मांग करने वालों में मुकेश फौजी,अतुल लुहार, प्रशांत गुप्ता, हर्ष, सर्वेंद्र आदि गौ सेवक मौजूद रहे।

हिन्दू संगठन के पदाधिकारी बोले

महाशिवरात्रि पर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए दूर-दराज क्षेत्र के कांवड़ियों के जत्थे एटा-टूंडला मार्ग होते हुए गुजर रहे हैं। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी ने जगह-जगह जर्जर पड़े मार्ग को अब तक दुरुस्त नहीं कराया गया है। इस वजह से कांवड़ियों को मार्ग से गुजरने में दिक्कत होगी।

-अतुल लोहार, हिन्दु एकता संगठन पदाधिकारी।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि हैं, यह देखते हुए भी जिले की प्रमुख कांवड़ यात्रा मार्ग एटा-टूंडला रोड के एटा शहर, वसुंधरा और अवागढ़ में गड्ढों को नहीं भरवाया गया है। जबकि मार्ग निर्माण के लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है। जर्जर मार्ग पर कांवड़ियां कांवड़ लेकर गिर रहे हैं। यह और बड़ी समस्या बन गई है।-दीपेंद्र सिंह, हिन्दू संगठन पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें