Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाHindi Day Observed Quietly Despite Calls for Promotion of Hindi Language

स्कूल-कॉलेजों तक सिमटा विश्व हिंदी दिवस आयोजन, कवि-लेखक-विद्वान रहे मौन

हिंदी दिवस पर कवि, लेखक और विद्वानों ने मौन रखा। जनपद में कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ, जबकि हिंदी प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर संदेश साझा किए। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर में गोष्ठी आयोजित हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 14 Sep 2024 01:02 PM
share Share

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के विकास को बढ़ावा देने की बात करने वाले कवि, लेखक और विद्वान हिंदी दिवस पर मौन दिखाई दिए। हिंदी दिवस को लेकर जनपद के नगरों, कस्बों में कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ। जनपद में देश-विदेश में काव्य पाठ करने वाले हिंदी के कवि, लेखक और विद्वानों की संख्या सैकड़ों में हैं। इसके बाद भी हिंदी दिवस पर हिंदी प्रेमियों ने राष्ट्रभाषा बनाए जाने को लेकर कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ। दिनभर हिंदी से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर हिंदी को बढ़ावा देने के लिए मैसेज, संदेश और कवितायें करते रहे। जमीनी स्तर पर हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाये जाने को शनिवार को कुछ प्रयास दिखाई नहीं दिए। देश-विदेश में हिंदी का अलख जगाने वाले हिंदी दिवस पर मौन दिखायी दिये।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर में आयोजित हुई गोष्ठी

विश्व हिंदी दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर में गोष्ठी हुई। गोष्ठी में प्राचार्य डॉ. आरके गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। मातृभाषा का उपयोग अधिक से अधिक होना चाहिए। ताकि विश्व में हिंदी को उचित स्थान मिल सके। वर्तमान में विश्व में सनातन धर्म, हिंदी को मान्यता मिल रही है। हम इसका जितना अधिक उपयोग करेंगे। उतनी जल्दी भारत को विश्व गुरू की मान्यता मिल सकेगी। गोष्ठी में हिंदी विभाग के डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.आशा सिंह, डॉ. केके भारद्वाज, डॉ. बीएस चौधरी, डॉ. गिरेंद्र सेंगर, डॉ.अनिल कुमार, डॉ. प्रणय छिवबर ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन डॉ. रविंद्र सिंह ने किया। गोष्ठी में निबंध प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें 50 छात्र छात्राओं में प्रतिभाग किया। गोष्ठी में डॉ.विनोद कुमार, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. दीपंकर सिंह, डॉ. कविता शर्मा, डॉ.आशीष श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी यादव, डॉ. प्रेम सागर, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, राजवीर सिंह एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

जनता इंटर कालेज में हिंदी दिवस पर छात्रों ने लिया हिंदी को बढ़ावा देने को संकल्प

शनिवार को जनता इंटर कॉलेज अवागढ़ में हिंदी दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य राकेश बाबू यादव ने हिंदी का प्रयोग करने, प्रचार-प्रसार के लिए बच्चों को संकल्प दिलाया। हिंदी प्रवक्ता डॉ.अमरेंद्र सिंह ने हिंदी की वर्तमान दशा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए हिंदी के उन्नयन, विकास पर रोचक प्रसंगों से छात्र-छात्राओं को महत्व बताया। कार्यक्रम में रणवीर कुमार सिंह परमार, विवेक दुबे, सचेन्द्र कुमार, डॉ. सुधीर उपाध्याय, रामप्रकाश आर्य, दीपक जैन, अरविंद कुमार, आलोक आमौरिया, अश्वनी कुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार, पुष्पेंद्र पाल शर्मा, संतोष शर्मा,केके, प्रियंका, रीना शर्मा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें