Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाHigh down sewerage chamber built on the roads leading to trouble

परेशानी का कारण बन रहे मार्गो पर बने ऊंचे नीचे सीवरेज चैंबर

जल निगम समूचे शहर में सीवर लाइन बिछाने के साथ सड़कों पर चैंबरों का निर्माण करा रहा है। चैंबरों के ऊंचे नीचे होने से राहगीरों एवं वाहन चालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 6 March 2021 09:40 PM
share Share

जल निगम समूचे शहर में सीवर लाइन बिछाने के साथ सड़कों पर चैंबरों का निर्माण करा रहा है। चैंबरों के ऊंचे नीचे होने से राहगीरों एवं वाहन चालकों को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

सीवरेज निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। मुख्य मार्गो एवं गलियों में सीवर लाइन बिछाने के बाद बनाए गए अधिकांश चैबर सड़क से ऊंचे तो कहीं नीचे बने होने से मार्ग पर गुजरने वाले पैदल राहगीरों एवं दो पहिया वाहन चालकों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज निर्माण कार्य के दौरान जल निगम का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी कार्य स्थल पर होने वाले निर्माण का निरीक्षण करने नहीं पहुंच रहा है। शहर के मोहल्ला नई बस्ती, पटियाली गेट, शांति नगर, अरुणा नगर सहित सभी क्षेत्रों में बनाए गए सीवरेज चैंबर ऊंचे नीचे बने हुए हैं। चैंबरों का लेबल सड़कों के लेवल में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें