परेशानी का कारण बन रहे मार्गो पर बने ऊंचे नीचे सीवरेज चैंबर
जल निगम समूचे शहर में सीवर लाइन बिछाने के साथ सड़कों पर चैंबरों का निर्माण करा रहा है। चैंबरों के ऊंचे नीचे होने से राहगीरों एवं वाहन चालकों को...
जल निगम समूचे शहर में सीवर लाइन बिछाने के साथ सड़कों पर चैंबरों का निर्माण करा रहा है। चैंबरों के ऊंचे नीचे होने से राहगीरों एवं वाहन चालकों को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
सीवरेज निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। मुख्य मार्गो एवं गलियों में सीवर लाइन बिछाने के बाद बनाए गए अधिकांश चैबर सड़क से ऊंचे तो कहीं नीचे बने होने से मार्ग पर गुजरने वाले पैदल राहगीरों एवं दो पहिया वाहन चालकों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज निर्माण कार्य के दौरान जल निगम का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी कार्य स्थल पर होने वाले निर्माण का निरीक्षण करने नहीं पहुंच रहा है। शहर के मोहल्ला नई बस्ती, पटियाली गेट, शांति नगर, अरुणा नगर सहित सभी क्षेत्रों में बनाए गए सीवरेज चैंबर ऊंचे नीचे बने हुए हैं। चैंबरों का लेबल सड़कों के लेवल में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।