Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHealth Scare at Kasturba Gandhi School Officials Investigate Illness Among Students

कस्तूरबा विद्यालय में जांच के लिए पहुंचे अधिकारी

Etah News - पिवारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं में सिर दर्द और बेहोशी की शिकायतों के बाद अधिकारियों की टीम ने जांच की। 74 बच्चों का परीक्षण किया गया, जिसमें 18 में सर्दी जुकाम की शिकायत थी। प्रशासन इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 12 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा विद्यालय में जांच के लिए पहुंचे अधिकारी

पिवारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं में फैली बीमारी को लेकर जांच करने के लिए अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। छात्राओं को उपचार दिया गया। बीमार हो रहीं छात्राओं का परीक्षण किया गया। मामला यह सामने आया है कि छात्राओं में सिर दर्द के बाद बहोशी की हालत में जाना प्रशासन के लिए एक चिंता बिषय बना हुआ है। विद्यालय में पनपी बीमारी का मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे। बीडीओ मारहरा ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया है। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि शिक्षक सम्मेलन गए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाने के बाद बच्ची को चक्कर आ गए थे। जिस समय बच्ची को चक्कर आए थे उस समय पर डाक्टर की टीम वहीं पर मौजूद थी। 74 बच्चों का परीक्षण किया गया। इसमें 18 बच्चों में सर्दी जुकाम की शिकायत थी। उन्हें इलाज दिया है। बुखार किसी को नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें