Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHealth Department Shuts Down Unregistered Clinics in Jalesar Amid Ongoing Crackdown

जलेसर क्षेत्र में तीन अपंजीकृत क्लीनिक किये सील, मचा हड़कंप

Etah News - स्वास्थ्य विभाग ने जलेसर क्षेत्र में तीन अपंजीकृत क्लीनिकों को सील कर दिया है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में संचालकों के पास चिकित्सा कार्य का कोई अभिलेख नहीं मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 8 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अपंजीकृतों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम ने ब्लॉक जलेसर क्षेत्र में तीन अपंजीकृत क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की है। उससे क्षेत्र के अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि बुधवार को ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के गांव रेजुआ स्थित तीन अपंजीकृत क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की है। इसमें रेजुआ के दीपक, धर्मेन्द्र, रविन्द्र के अपंजीकृत क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इन अपंजीकृत क्लीनिकों में में संचालकों के पास चिकित्सा कार्य करने संबंधी कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं मिले। उसके बाद भी इन क्लीनिकों में मरीजों को होम्योपैथ, आयुर्वेद और एलोपैथी पद्धति से मरीजों को उपचार दिया जा रहा। इस बारे में कईबार डीएम, सीएम के यहां शिकायत की गई।

शिकायत मिलने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर सील करने की कार्रवाई की है। दोपहर बाद हुई कार्रवाई के दौरान अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों को मोबाइल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की टोह लेते रहे। टीम के जलेसर से वापस लौटने पर ही अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों ने राहत की सांस ली। अपंजीकृत नोडल अधिकारी ने बताया कि क्लीनिक सील करने के साथ ही इनको नोटिस दिये गए हैं। नोटिस का तीन दिन में जबाव न आने पर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने की कार्रवाई की जाएगी। सील करने की कार्रवाई के दौरान प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, सीएचसी जलेसर के एमओआईसी डा. पवन शर्मा, मलेरिया निरीक्षक श्याम सुंदर एवं पुलिस टीम मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें