Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHealth Department Seals Unregistered Hospitals and Pathology Centers in Jalesar

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल-पैथोलॉजी सहित तीन किए सील

Etah News - बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जलेसर क्षेत्र में अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी केंद्रों की जांच की। बिना पंजीकरण और वैध डिग्री के पाए जाने पर दो अस्पतालों और एक पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया गया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 25 Dec 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जलेसर क्षेत्र में पहुंची। यहां पर चले रहे अस्पतालों और पैथलॉजी की जांच की गई। जांच टीम को कोई कागज न मिलने पर इन्हें सील किया गया। इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप रहा। अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि जलेसर में बुधवार को निरीक्षण किया। पहले तोप चौराहा स्थित राधिका नर्सिंग होम पर टीम पहुंची। जहां कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला। हॉस्पिटल का भी पंजीकरण नहीं था। हॉस्पिटल संचालक चिकित्सक के कागजात मांगे जाने पर कोई वैध डिग्री नहीं पायी गयी। इसके बाद जलेसर नगर के ही मोहल्ला शेरगंज स्थित जेडी पैथोलॉजी सेंटर पर छापेमारी की गयी। यहां भी स्वास्थ्य अधिकारियों को कोई वैध डिग्री नहीं मिली। स्वास्थ टीम की ओर से पैथोलॉजी सेंटर भी सील कर दिया गया। यहां के पश्चात स्वास्थ विभाग की टीम गांव सरायनीम पहुंची। जहाँ आरपी नंदा हॉस्पिटल की जांच की गई।

जांच के दौरान यहाँ भी हॉस्पिटल का पंजीकरण नहीं पाया गया। हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक की डिग्री नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अस्पताल को सील कर दिया गया। डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि जलेसर नगर एवं तहसील क्षेत्र में भारी मात्रा में हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से संचालित होने की शिकायत लगातार मिल रहीं है। इसके चलते यह छापामार कार्रवाई की गई। इसमें अवैध रूप से संचालित दो अपंजीकृत हॉस्पिटल एवं एक पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें