Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाHealth Department Seals Two Unregistered Clinics in Jaithra Block Raid

जैथरा में दो अपंजीकृत क्लीनिक किये सील

स्वास्थ्य विभाग ने जैथरा क्षेत्र में दो अपंजीकृत क्लीनिकों को सील किया। छापेमारी से पहले क्लीनिक संचालक भाग गए। टीम ने मरीजों से चिकित्सा अभिलेख मांगे, जो नहीं दिखा पाने पर क्लीनिक सील कर दिए गए। मौके...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 5 Nov 2024 11:47 PM
share Share

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे विशेष छापामार अभियान के तहत मंगलवार को ब्लॉक जैथरा क्षेत्र में दो अपंजीकृत क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की गई है। टीम पहुंचने से पूर्व ही क्लीनिक सील कर भाग गये। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ एवं अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, जैथरा एमओआईसी डा. राहुल चतुर्वेदी ने पुलिस टीम के साथ जसरथपुर और जैथरा में दो अपंजीकृत क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई के दौरान अपंजीकृत क्लीनिकों में मरीजों को उपचार दिया जा रहा था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक संचालकों से चिकित्सा कार्य करने संबंधी अभिलेख मांगे। अभिलेख न दिखा पाने पर टीम ने जसरथपुर में अमर और राज की अपंजीकृत क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की है। टीम को मौके से मरीजों को चढ़ाये जाने वाली बोतल, इंजेक्शन एवं अन्य चिकित्सा सामग्री मौके से मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें