जैथरा में दो अपंजीकृत क्लीनिक किये सील
स्वास्थ्य विभाग ने जैथरा क्षेत्र में दो अपंजीकृत क्लीनिकों को सील किया। छापेमारी से पहले क्लीनिक संचालक भाग गए। टीम ने मरीजों से चिकित्सा अभिलेख मांगे, जो नहीं दिखा पाने पर क्लीनिक सील कर दिए गए। मौके...
स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे विशेष छापामार अभियान के तहत मंगलवार को ब्लॉक जैथरा क्षेत्र में दो अपंजीकृत क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की गई है। टीम पहुंचने से पूर्व ही क्लीनिक सील कर भाग गये। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ एवं अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, जैथरा एमओआईसी डा. राहुल चतुर्वेदी ने पुलिस टीम के साथ जसरथपुर और जैथरा में दो अपंजीकृत क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई के दौरान अपंजीकृत क्लीनिकों में मरीजों को उपचार दिया जा रहा था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक संचालकों से चिकित्सा कार्य करने संबंधी अभिलेख मांगे। अभिलेख न दिखा पाने पर टीम ने जसरथपुर में अमर और राज की अपंजीकृत क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की है। टीम को मौके से मरीजों को चढ़ाये जाने वाली बोतल, इंजेक्शन एवं अन्य चिकित्सा सामग्री मौके से मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।