एटा में मुस्लिम भाइयों बिना गले मिले दी ईद की मुबारकबाद
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में इस बार रमजान के अलावा ईद उल फितर घरों पर ही मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में रहकर प्रेम, सौहार्द एवं...
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में इस बार रमजान के अलावा ईद उल फितर घरों पर ही मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में रहकर प्रेम, सौहार्द्र एवं खुशियों के साथ ईद का त्योहार मनाया। लोगों ने एक दूसरे को दूर से ही ईद की मुबारकबाद दी। इस बार लोगों के दिल मिले, लेकिन गले नहीं मिले।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वयं के साथ देश हित में ईद की नमाज मस्जिदों में न पढ़कर अपने-अपने घरों में ही अदा की एवं देश को कोरोना से जल्द छुटकारा दिलाने की अल्लाह से दुआ मांगी। उसके बाद प्रेम, सौहार्द्र के साथ घरों पर मौजूद परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर आपस में खुशिया बांटी। छोटे बच्चों एवं युवक, युवतियों में ईद पर मनभावक फैंसी परिधान पहनने की होड लगी रही। इसके अलवा घरों में बने स्वादिष्ट पकवान जैसे दूध की सिवइयां, खीर, हलवा, पुलाव, दही भल्ले, बिरियानी, सूखी मेवाओं आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजन एक दूसरे को खिलाकर मुबारकबाद दी। घरों पर ही बैठे अपने ईष्ट, मित्रों एवं सगे संबंधियों को फोन आदि से मुबारकबाद देते रहे। अधिकांश युवक, युवतियां अपने परिजनों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर लोड कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे। दिनभर मुबारकबाद देने का सिलसिला फोन कॉल एवं वीडियों कॉलिंग के माध्यम से लगा रहा।
----बाक्स
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों पर घूमते रहे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी
एटा। सोमवार को ईद उल फितर जैसे प्रमुख त्योहार पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों एवं मस्जिदों के बाहर भ्रमण करते रहे।
मस्जिदों के बाहर पसरा रहा सन्नाटा
एटा। सोमवार को शहर की जीटी रोड स्थित जमा मस्जिद, लोहा मंडी स्थित मस्जिद आदि शहर की सभी मस्जिदों पर सन्नाटा रहा। मुस्लिम सतुदाय के लोगों ने लॉकडाउन के चलते घरों पर ही ईद की मुबारक नमाज अदा की। इसके कारण मस्जिदों पर नमाजी नहीं पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।