Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGovernment Launches Camps for Farmer ID Creation Under PM Kisan Samman Nidhi Scheme

खेत पर काम कर रहे किसानों के पास पहुंचे एसडीएम

Etah News - केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर आईडी बनवानी होगी। तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर आईडी बनाई जा रही है। एसडीएम विपिन कुमार और नायब तहसीलदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 16 Jan 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना संचालित की जा रही है। योजना का लाभ फार्मर आईडी के बिना नहीं मिल सकेगा। योजना का लाभ लेना है तो फार्मर आईडी बनवानी होगी। इसे लेकर तहसील, ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर किसान आईडी बनाई जा रही है। गुरूवार को एसडीएम विपिन कुमार, नायब तहसीलदार अरविन्द गौतम ने गांव अमरोली, कुड़ा पुरसाहाल बुलाकी नगर, खरसुलिया सहित आधा दर्जन गांव में पहुंचे। गांव में चौपाल लगाकर फार्मर आईडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि जल्द ही अपनी भूमि की किसान आई डी बनवाये ताकि सरकारी लाभ मिल सके। आईडी होगी तो जल्द ही किसान को लोन बैंक से मिल जाएगा। छोटे किसानों को फसल का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। एसडीएम ने खेतों में काम कर रहे किसानों के पास जाकर सरकार की योजनाओं के बारें में बताया। ई क्रय प्रणाली के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों को प्रेरित किया। एसडीएम ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि छोटे किसानों को फसल का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। 245 गांव में प्रतिदिन कैंप लगाएं जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें