Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGovernment Directs Testing and Reporting of Communicable Diseases on UDS Portal April Shows 53 Compliance

यूडीएसपी पोर्टल पर प्रतिदिन फीडिंग न करने वालों का रुकेगा मई का वेतन

Etah News - सरकार ने संचारी रोगों की जांच और परिणाम यूडीएसपी पोर्टल पर फीडिंग करने के निर्देश दिए, लेकिन अप्रैल में केवल 53 प्रतिशत फीडिंग की गई। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 12 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
यूडीएसपी पोर्टल पर प्रतिदिन फीडिंग न करने वालों का रुकेगा मई का वेतन

शासन ने संचारी रोगों के परीक्षण एवं परिणामों की सूचना यूडीएसपी पोर्टल, आईएचआईपी पोर्टल पर फीडिंग कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद भी माह अप्रैल में सीएचसी, पीएचसी से 53 प्रतिशत जांच एवं परिणाम की फीडिंग कराई गई है। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर यूडीएसपी पोर्टल पर संचारी रोग मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया, लेप्टो स्पाइरोसिस, स्क्रब टाइफस की जांच एवं परिणाम की फीडिंग होनी है। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी सीएचसी, पीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर से माह अप्रैल में 53 प्रतिशत जांच एवं परिणाम की फीडिंग की गई है, जिससे अप्रैल में जिले की छठवीं रैंक रही है।

उन्होंने बताया कि माह अप्रैल में स्वास्थ्य विभाग से संचालित सीएचसी, पीएचसी पर मलेरिया की 3058 जांच कराई गई। इसमें एक मरीज पॉजिटिव पाया गया। इसी प्रकार डेंगू की 172 और चिकिनगुनिया की पांच जांच कराई गई। मलेरिया के अलावा अन्य कोई मरीज पॉजिटिव नहीं निकला है। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर जांच एवं परिणाम की फीडिंग करने का कार्य सीएचओ, एलटी, एलए का है। इनको प्रतिदिन होने वाली जांच, परिणाम की फीडिंग करनी है। इनके फीडिंग करने के कार्य की मॉनीटरिंग एमओआईसी को करनी है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में जहां-जहां की कम फीडिंग हुई है। वहां के सीएचओ, एलटी, एलए का माह मई का वेतन आहरित न करने की चेतावनी दी गई है। मेडिकल कालेज से पोर्टल पर मलेरिया की 144 जांच की फीडिंग प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि एटा मेडिकल कालेज से यूडीएसपी पोर्टल पर 144 मलेरिया जांच करने की फीडिंग की गई है। मेडिकल कालेज में डेंगू सहित अन्य संचारी रोगों की जांच एवं परिणाम फीडिंग शून्य दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में मेडिकल कालेज में मलेरिया की 2699, डेगू की 1872 जांच किये जाने की सूचना विभाग को दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें