ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जड़े गोल्डन-सिल्वर पंच
Etah News - शहर के आगरा रोड स्थित श्याम बिहारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही दिवसीय ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का रविवार को विजेता खिलाड़ियों को गोल्डन-सिल्वर पंच के साथ संपन्न हुई। चैंपियनशिप के पुरस्कार...
शहर के आगरा रोड स्थित श्याम बिहारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही दिवसीय ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का रविवार को विजेता खिलाड़ियों को गोल्डन-सिल्वर पंच के साथ संपन्न हुई। चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर एवं कोच महावीर सिंह ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोच उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्डन-सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप खेलेंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 21 से 28 नवंबर में हरियाणा के शहर महेन्द्रगढ़ में एसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित होगी। उसके लिए ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका मिला है।
ईस्टजोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इनको मिला नेशनल का टिकट
एटा। रोमांचक फाइनल मुकाबलों के साथ संपन्न हुई ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर मेडल जीतने वाले बालक-बालिकाओं को नेशनल चैंपियनशिप में खेलेंगे। उसके लिए यह चैंपियनशिप क्वालीफाईंग रही है है।
रविवार को संपन्न हुई ईस्ट और फॉर ईस्ट जॉन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल विजेताओं में रायगढ़ छत्तीसगढ़ की गरिमा शर्मा, साक्षी ऐरावत, जश्न प्रीत सिंह, पंकज रमानी, कृष्णा प्रजापति, आशीष, कार्तिक, साहिल विश्वकर्मा, नैयर, यश चौधरी, सौरभ शर्मा, नीरज, योगेश, पार्थ सिंह ठाकुर अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग से चुने गए। अंडर-19 वर्ग में बिलासपुर के योहान डेनियल, बस्तर के आदित्य बेल और छत्तीसगढ़ के ही नोहर लाल साहू, राहुल गुर्जर, उमंग कपूर, अमन कुमार, मोहम्मद युवी शामिल रहे। अंडर-19 बालिका वर्ग में आगरा की शुभी गुप्ता, वाराणसी की हंसिका सिंह, धनबाद झारखंड की गोरखपुर से गरिमा कुशवाह, वाराणसी से कुमारी अवंतिका और धनबाद से स्वाति कुमारी नेशनल में जगह बनाने में सफल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।