मिशन दृष्टि में बीपीएस हॉस्पीटल देगा मरीजों को निशुल्क इलाज
बीपीएस चैरिटेबल ट्रस्ट के हॉस्पिटल में मिशन दृष्टि अभियान के तहत गरीब मरीजों को 31 मार्च तक निशुल्क चिकित्सा और ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी। ट्रस्ट अध्यक्ष डा. अशोक कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को 21...
विद्या बिहार परिसर स्थित बीपीएस चैरिटेबल ट्रस्ट के हॉस्पिटल में गुरुवार से मिशन दृष्टि अभियान के तहत गरीब मरीजों को निशुल्क चिकित्सा एवं ऑपरेशन दिया जाएगा। अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का उपचार देने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। ट्रस्ट अध्यक्ष डा. अशोक कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक अस्पताल में मरीजों को अनुभवी चिकित्सक निशुल्क ओपीडी की सुविधा प्रदान की जाएगी। ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि बीपीएस अस्पताल में मिशन दृष्टि के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन, ओपीडी सेवाएं प्रदान की जाएगी। अस्पताल के अनुभवी डाक्टर, उपकरणों की सुविधा है। ट्रस्ट की महत्वाकांक्षी योजना मिशन दृष्टि में मोतिया बिन्द के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। 29 नवंबर को अस्पताल में 21 जरूरतमंदों के आंख के ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके बाद प्रतिमाह पांच व्यक्तियों के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।
साथ ही अस्पताल में मरीजों को 31 दिसंबर तक निशुल्क ओपीडी सुविधा प्रदान करेंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र बागवाला, मलावन और सकीट में शिविर लगाकर डेंगू, मलेरिया मरीजों को उपचार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पतल में जनरल मेडिसिन, नेत्ररोग, स्त्री प्रसूति रोग, सर्जरी, हड्डी, दंतरोग का निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। पैथोलॉजी में होने वाली खून की जांच में 40 प्रतिशत छूट दी जाएगी शुक्रवार को अस्पताल में आयोजित वार्ता में डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. जलज द्विवेदी, डॉ. अमन, डॉ. रजत और स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।