Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFraud Over Plot Leads to Assault and Legal Action Against Accused

पूर्व ब्लाक के साथ की धोखाधडी, विरोध पर घरवालों पर किया हमला

Etah News - पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रान्त यादव ने आरोप लगाया कि कुंवरपाल सिंह ने उनके पिता को धोखा देकर 19 लाख रुपये लिए और प्लाट का बैनामा अपने नाम करा लिया। जब विक्रान्त ने बैनामा रद्द करने की कोशिश की, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 28 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व ब्लाक के साथ की धोखाधडी, विरोध पर घरवालों पर किया हमला

पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ प्लाट को लेकर धोखाधड़ी की गई। प्लाट नाम न करने पर घर आकर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आगरा रोड स्थित श्याम बिहार कालोनी निवासी विक्रान्त यादव ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि श्याम सेवा संस्थान आगरा रोड के सचिव है। कुछ समय पूर्व कुंवरपाल सिंह उर्फ केपी सिंह यादव निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर थाना जैथरा एटा हाल आगरा रोड संजय नगर आवास पर आए और स्टांप दिखाते हुए कहा कि श्याम सेवा संस्थान के पूर्व सचिव तुम्हारे पिता ने प्लाट देने को लेकर 19 लाख लिये थे। प्लाट नहीं दिया। रसीद के मुताबिक शर्तों के अनुसार प्लाट का बैनामा उनके हक में कर दो। प्रार्थी ने उक्त रसीद की कोई जानकारी न होने के कारण प्लाट का बैनामा करने से मना कर दिया। रसीद की जानकारी की गयी तो पता चला कि केपी सिंह ने उनके पिता पूर्व सचिव को 19 लाख रूपये प्लाट के लिए नहीं दिए।

जबरिया प्लाट लेने के लिए फर्जी रसीद तैयार की है। 28 दिसंबर 2012 को कुंवरपाल सिंह उर्फ केपी सिंह यादव ने पिता को धोखा देकर जमीन का बैनामा भी अपने हक में करा लिया है। जानकारी होने पर बैनामा को निरस्त कराने को न्यायालय में वाद दायर किया। बैनामा निरस्तीकरण की जानकारी आरोपी, उनके घरवालों को लगी। 11अगस्त 2024 को सभी लोग मिलकर घर आये और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज देने से मना किया। घरवालों पर हमला कर दिया। पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें