Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाFraud Case Man Duped of Money and Jewelry for Fake Ceremony

उधार लिए एक लाख और जेवरात, वापस मांगने पर नहीं दे रहे

थाना नयागांव के रामजीत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे छोटेलाल ने 1 लाख रुपये और सोने के जेवर की जरूरत बताकर धोखा दिया। रामजीत ने भैंस बेचकर पैसे दिए, लेकिन गोदभराई का कार्यक्रम नहीं हुआ। जब रामजीत ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 23 Nov 2024 08:59 PM
share Share

थाना नयागांव के गांव खिरिया पमारान निवासी रामजीत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि छोटेलाल से अच्छे संबंध थे। नवंबर माह में छोटेलाल, रामबेटी घर आए और कहा कि सरमन की लड़की रिंकी की गोदभराई का कार्यक्रम होना है। एक लाख रूपये की जरूरत है। पीड़ित ने मना किया और कहा कि रूपये नहीं है। ज्यादा जिद करने पर पीड़ित ने भैंस बेचकर एक लाख रुपया दे दिए। इसके बाद जेवर की आवश्यकता बताई। पीड़ित ने भाभी सुमन से सोने की झुमकी, जंजीर सोने की,अन्य जेवरात, पांच हजार रूपये भी दे दिए। कुछ दिन बाद गांव कबीरनगर गए। कोई कार्यक्रम गोदभराई का नहीं था। पीड़ित ने रूपये, जेवरात वापस लांगे। बाद में देने की बात कही। कई बार पर कॉल की। 30 सितंबर को छोटेलाल, सरमन सिंह सहित दो अन्य निवासी कबीरनगर थाना मौहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद, दो अन्य ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज की। मारपीट पर आमादा हो गए। रूपये, जेवरात नहीं दिए है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें