लंदन से पार्सल के नाम पर महिला से एक लाख 15 हजार छह सौ रूपये हड़पे
Etah News - लंदन से पार्सल आने के नाम पर अंजली कुमारी से एक अज्ञात महिला ने फोन पर लाखों रुपये ठग लिए। पीड़िता ने आरोपी को 1,15,600 रुपये ट्रांसफर किए। जब आरोपी ने फिर से पैसे मांगे, तो उसका नंबर बंद हो गया।...
लंदन से पार्सल आने के नाम पर पीड़िता से लाखों रूपये हड़प लिए। जानकारी होने के बाद एटा में पीड़िता के होश उड़ गए। मामले में पीड़िता ने कोतवाली नगर में अज्ञात कॉलर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के लोधीपुरम पीपल अड्डा निवासी अंजली कुमारी ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले पीड़िता के पास एक कॉल आई। पीड़िता के कॉल उठाने पर आरोपी महिला ने अपना नाम रिया शर्मा बताया और कहा कि लंदन से कोई पार्सल आया। इसके रूपये देने है। वह चाहे तो खाते में रूपये डाल सकती हैं। पीड़िता ने कुछ रूपये खाते में डाल दिए। फिर से कॉल आने पर रूपये मांगे। पीड़िता ने और रूपये डाल दिए। पीड़ित के अनुसार उन्होंने आरोपी के खात में एक लाख 15 हजार 600 रूपये डाल दिए। इसके बाद आरोपी का नंबर नहीं मिल रहा है। पीड़िता के साथ ठगी हुई हैं। पीड़िता ने कोतवाली नगर में शिकायत की। जांच के बाद नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।