Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाFood Safety Raid During Diwali 2422 kg of Unsafe Mustard Oil Seized

खाने लायक नहीं मिला सरसों का 2422 किलोग्राम तेल, जब्त किया

दीपावली के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाजारों में छापेमारी की। 2422 किलोग्राम सरसों का तेल खाने लायक नहीं पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया। जांच के लिए नमूने लखनऊ भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 27 Oct 2024 10:18 PM
share Share

दीपोत्सव के दौरान बाजारों में बिक रहे अधिकांश खाद्य पदार्थ उपयोग के लायक नहीं है। रविवार को अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान 2422 किलोग्राम सरसों का तेल खाने लायक नहीं पाया, जिसको टीम ने जब्त करने की कार्रवाई की है। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा है। सहायक आयुक्त खाद्य-2 डा. चमन लाल ने बताया कि दीपावली पर्व जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग के प्रवर्तन दल ने शोहम ऑयल मिल, रामबेटी ऑयल मिल पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दल ने 2422 किलोग्राम सरसों का तेल जिसका अनुमानित मूल्य 3,19,704.00 है को जब्त किया गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य-2 ने बताया है कि सरसों के तेल की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दल ने इसके अलावा कैलाशनगर रेजुआ से दूध का एक, श्याम डेरी से क्रीम का एक और सरसों का तेल के दो नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दल ने अलीगंज रोड एटा पर श्याम डेयरी से क्रीम, शिवम डेयरी से दूध, रामवेटी आयल से सरसों का तेल व शोहम फ्लोर एवं आयल मील से सरसों का तेल का नमूने संगृहीत किये गए। छापामार कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र पाल सिंह, गजेंद्र सिंह, करतार सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें