24 घंटे में मिले पांच डेंगू पॉजिटिव
जिले में चौबीस घंटे में पांच डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव के घरों पर टीम भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई कराई है। सीएचसी, पीएचसी पर डेंगू की जांच में अलीगंज क्षेत्र में तीन डेंगू...
जिले में चौबीस घंटे में पांच डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव के घरों पर टीम भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई कराई है। संचारी रोग धीरे-धीरे तेजी पकड़ते जा रहे हैं। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी, पीएचसी में बचाव एवं रोकथाम के इंतजाम दिखाई नहीं दे रहे हैं। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीएचसी, पीएचसी पर कराई गई डेंगू की जांच में अलीगंज क्षेत्र में तीन डेंगू पॉजिटिव निकले। उनमें 17 वर्षीय रितिक, 18 वर्षीय निशा और 13 वर्षीय नीतेश हैं। तीन डेंगू पॉजिटिव निकलने पर सीएचसी अलीगंज ने स्वास्थ्य टीम जसरथपुर, खेतूपुरा, आनंदपुरी, अमृतपुर, राजकोट में भेजी गई है। स्वास्थ्य टीम ने 213 बीमारों को जांच कर उपचार दिया है। टीम ने यहां पर 118 की मलेरिया और 11 की कार्ड से डेंगू जांच की है। जांच में अन्य कोई पॉजिटिव नहीं निकला है।
टीम ने गांव से 11 बुखार रोगियों की डेंगू एलाइजा जांच के लिए सैंपल लेकर मेडिकल कालेज भेजे हैं।
रविवार को स्वास्थ्य टीम ने शहर के पुरानी बस्ती स्थित डेंगू पॉजिटिव रोगी अजय पाठक के आवास पर पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई की है। मेडिकल कालेज पैथोलॉजी में हुई एलाइजा जांच में वह पॉजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य टीम ने डेंगू पॉजिटिव के घर और आसपास के क्षेत्र में पहुंचकर फॉगिंग एवं लार्वीसाइड दवा का छिड़काव किया है। इसके अलावा एक डेंगू पॉजिटिव मरीज मेडिकल कालेज की मेडिसिन वार्ड में रविवार को भर्ती होकर उपचार ले रहा है। मेडिकल कालेज पैथोलॉजी में कार्ड से हुई डेंगू जांच में बरथरी निवासी 15 वर्षीय रूबीना डेंगू पॉजिटिव आई। चिकित्सक ने उसे उपचार के लिए भर्ती कराया है।
स्वास्थ्य विभाग की सीएचसी, पीएचसी पर डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव निकलने पर भर्ती कर उपचार देने की व्यवस्था नहीं है। सीएचसी, पीएचसी पर कार्ड से जांच कर डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव रोगियों को मेडिकल कालेज के लिए भेज दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी, पीएचसी पर डेंगू, मलेरिया रोगियों के लिए वार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद भी अभी तक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू वार्ड सक्रिय नहीं हो सके है। उसकी वजह से संचारी रोग ग्रस्त रोगियों को प्राइवेट चिकित्सकों के यहां जाकर उपचार लेने को विवश होना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।