पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव और विश्व शांति महायज्ञ प्रारंभ
जलेसर के दिगंबर जैन समाज का पांच दिवसीय आदिनाथ मान स्तंभ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव शुरू हुआ। इसमें ध्वजारोहण, पूजा, इंद्र प्रतिष्ठा और प्रवचन का आयोजन हुआ। रात में इंद्र दरबार और 56 कुमारियों...
जलेसर के दिगंबर जैन समाज का पांच दिवसीय आदिनाथ मान स्तंभ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का रविवार को श्री दिगंबर जैन अजित नाथ जिनालय शेरगंज पर आयोजनों प्रारंभ हुआ है। रविवार सुबह धार्मिक आयोजनों में प्रातः काल ध्वजारोहण समाज के बुजुर्ग सतीश चंद्र जैन ने किया। नित्य में पूजा सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, नंदी विधान, मंडप प्रतिष्ठा, मंडल विधान, सीमतनी क्रिया, माता की गोद भराई, मंगल आरती एवं प्रवचन हुए। रात्रि में इंद्र दरबार, तत्व चर्चा, कुबेर ने रतन दृष्टि माता मरू देवी की सेवा 56 कुमारियों द्वारा भेंट समर्पण क्रियाएं संपन्न हुई। कार्यक्रम में विशुद्ध युवा मंच, गुरु भक्त परिवार, विमल महिला मंडल, वात्सल्य महिला मंडल, वात्सल्य बालिका मंडल, वात्सल्य बाल मंडल, जैन पाठशाला परिवार का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।