Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFirst Chikungunya Case Detected in Jalesar Health Department Reports Dengue Positives

पहला चिकिनगुनिया पॉजिटिव मरीज जलेसर में निकला, 25 की जांच

Etah News - स्वास्थ्य विभाग को जनपद जलेसर में पहला चिकिनगुनिया पॉजिटिव मिला है। 72 वर्षीय अब्दुल कादिर को बुखार और जोड़ों के दर्द के साथ भर्ती किया गया था। स्वास्थ्य टीम ने 25 संभावित मरीजों की जांच की। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 23 Nov 2024 08:44 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में पहला चिकिनगुनिया पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग को जलेसर में मिला है। जबकि अवागढ़, जलेसर, नूहंखेडा में टीम को तीन डेंगू पॉजिटिव भी मिले हैं। स्वास्थ्य टीम ने जलेसर पहुंचकर संभावित 25 बुखार रोगियों की चिकिनगुनिया की कार्ड से जांच की है। चिकिनगुनिया का मरीज उपचार के लिए अलीगढ़ में भर्ती हैं। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि जनपद में पहला चिकिनगुनिया पॉजिटिव जलेसर निवासी 72 वर्षीय अब्दुल कादिर निकले हैं। उनको कई दिनों से बुखार आ रहा था। बुखार के साथ-साथ जोड़ों में दर्द हो रहा। उन्होंने चिकिनगुनिया की जांच कराई। जांच में चिकिनगुनिया पॉजिटिव निकले हैं। सूचना मिलने पर चिकिनगुनिया पॉजिटिव के मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है। मरीज के परिवार एवं आसपास के 25 लोगों की कार्ड ने चिकिनगुनिया की जांच करायी गई है। जांच में अन्य कोई पॉजिटिव नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि बुखार के साथ-साथ चिकिनगुनिया मरीज के जोड़ों में तेज दर्द होता है। जोड़ों में दर्द वाले मरीजों की चिकिनगुनिया की जांच कराई गई।

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जलेसर, नूहंखेड़ा, जलेसर और जैनपुरा में शिविर लगाकर बीमारों को उपचार देने का काम किया है। टीम ने इन चारों स्थानों पर 245 बुखार रोगियों का इलाज किया। इनमें से टीम ने बुखार रोगियों की 25 चिकिनगुनिया, 136 मलेरिया और 6 डेंगू की जांच की है। इसके साथ ही संभावित डेंगू पॉजिटिव 51 बीमारों की एलाइजा जांच के लिए सेम्पल मेडिकल कालेज भेजे गए हैं।

जिले में स्वास्थ्य टीम को मिले तीन डेंगू पॉजिटिव

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम को तीन डेंगू पॉजिटिव भी मिले हैं। इसमें जैनपुरा निवासी 64 वर्षीय बीना जैन, नूंहखेड़ा निवासी 39 वर्षीय प्रवीन माथुर, अवागढ़ में 64 वर्षीय ऊषा शामिल हैं। स्वास्थ्य टीम ने इन स्थानों पर पहुंचकर 6 बुखार रोगियों की कार्ड से डेगू जांच की। इसके अलावा 51 संभावित डेंगू मरीजों के सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं।

ओपीडी में आ रहे बुखार के साथ जोड़ों में दर्द के मरीज

मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में भी बुखार के साथ जोड़ों के दर्द के मरीज उपचार लेने के लिए पहुंच रहे है। मेडिसिन ओपीडी चिकित्सक मरीजों को बुखार के साथ-साथ दर्द से राहत पाने के लिए उपचार को परामर्श दे रहे है। साथ ही मरीजों से जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए सिकाई करने की सलाह भी दे रहे है। चिकित्सक ने बताया कि बुखार के साथ जोड़ों का दर्द चिकिनगुनिया के लक्षण है। जोड़ों का दर्द ठीक होने में समय लगेगा। इसके लिए इस तरह के मरीज उपचार के साथ-साथ मौसम से बचाव एवं नियमित रूप से सिकाई करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें