बेटी को ड़रा-धमकर अपने साथ ले गए आरोपी
Etah News - बेटी का पीछा कर रहा आरोपी उसे धमकाता था। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर दो जनवरी को बेटी का अपहरण किया। जब बेटी घर नहीं लौटी तो पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और...
बेटी का पीछा कर आरोपी धमकाता था और वहीं आरोपी बेटी को अपने साथी के साथ मिलकर जबरन अपने साथ ले गया है। मामला सामने के आने के बाद पिता ने तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जलेसर के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव नगला सूखा निवासी आरोपी करन कई दिनों से बेटी का पीछा कर रहा था। इतना ही नहीं मना करने पर ड़राता धमकाता था। पिता का आरोप है कि दो जनवरी को आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर बेटी को अपने साथ ले गया है। बेटी के घर न लौटने पर घरवालें परेशान हुए और तलाश किया। तलाश के बाद भी न मिलने के बाद मामले में पिता ने तहरीर दी है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जलेसर पुलिस का कहना है कि अपह्रत बेटी को तलाश किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।