Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFatal Bike Collision Near Kansuri Village Claims Life of Liquor Store Salesman

कंसुरी के पास बाइक भिड़ंत में सेल्समैन की मौत

Etah News - गांव कंसुरी के पास दो बाइक की भिड़ंत में शराब की दुकान का सेल्समैन प्रदीप (35) की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ कांवडिया शामिल हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 26 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
कंसुरी के पास बाइक भिड़ंत में सेल्समैन की मौत

गांव कंसुरी के पास दो बाइक आपस में भिड़ गई। बाइकसवार शराब की दुकान के सेल्समैन की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ लोग कांवडिया भी है। थाना बागवाला के गांव मैनाठेर निवासी प्रदीप (35) पुत्र महीपाल शराब के ठेका पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार रात को कैश जमा करने के लिए दूसरे ठेका करतला पर जा रहे थे। देररात गांव कंसुरी स्थित पुलिया के पास पहुंचे। वहीं पर सामने से आती बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक सवार प्रदीप की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार विजेन्द्र, संतोष, रोहित निवासी सोरों कासगंज घायल हो गए। बतया जा रहा है कि सभी घायल कांवडिया है। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है। बुधवार को गांव गिरौरा के पास बाइक फिसलने से संदीप, नितिन, योगेन्द्र निवासी इब्राहिमपुर नगरिया थाना रिजोर घाायल हो गए। कांवडिया बताएं जा रहे है। अन्य सड़क हादसों में महिला सहित लोग घायल हो गए। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें