Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFarzi Police Officers Rob Farmer During DAP Purchase in Jalesar

जलेसर में फर्जी पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर किसान से 47500 हड़पे

Etah News - जलेसर। हिन्दुस्तान संवाद। डीएपी लेने आ रहे किसान को फर्जी पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम रोक लिया और हेलमेट न होने की धमकी देते हुए रूपये निकाल लिए। श

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 20 Nov 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

डीएपी लेने आ रहे किसान को फर्जी पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम रोक लिया और हेलमेट न होने की धमकी देते हुए रूपये निकाल लिए। शक होने पर रूपये मांगे। इस पर शॉल को बंद करके दे दिया। जब शॉली तो उसमें रुपये नहीं मिले। पीड़ित ने कोतवाली जलेसर में बाइक सवारों के विरूद्ध तहरीर दी है। कोतवाली जलेसर के गांव तखावन निवासी किसान ठाकुर धर्मेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह ने बताया कि बुधवार को बाइक से जलेसर में डीएपी लेने आए थे। डीएपी न मिलने के कारण वापस घर लौट रहे थे। आगरा-जलेसर मार्ग पर स्थित कुशवाहा बिल्डिंग मैटेरियल के सामने पहुंचे। वहीं पर बाइक सवार मिले और उन्होंने पीड़ित की बाइक रोक ली। बाइकसवारों ने अपने-आप को पुलिसकर्मी बताया। पीड़ित को हड़काते हुए हेलमेट चलाने की सलाह दी। आरोप है कि किसान को हड़काते हुए बाइक बंद कर दी और किसान की जेब से रूपये निकाल लिए। किसान को चेतावनी देते हुए हेलमेट पहन कर चलने की बात कहीं।

किसान को फर्जी पुलिसकर्मी होने का संदेह हुआ। पीड़ित ने रूपये मांगे। फर्जी पुलिसकर्मी ने शॉल में लपेटकर कुछ दिया और मौके से भाग गए। पीड़ित ने शॉल खोलकर देखी। उसमें रूपये नहीं थे। पीड़ित ने चीख-पुकार मच गई। चीख की आवाज सुनकर लोगों को आता देख बाइकसवार ठग भाग गए। पीड़ित ने बताया कि डीएपी खरीदने के लिए साढ़े 47 हजार 500 रूपये लेकर आए थे। पीड़ितने कोतवाली जलेसर में जाकर तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया के मामले के संबंध में जानकारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है। आरोपियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी कर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें