जिले में 25 नवंबर को लांच होगी किसान यूनिक आईडी योजना
जिले के किसानों को 25 नवंबर से यूनिक आईडी दी जाएगी। इस योजना के तहत सभी पंजीकृत और अपंजीकृत किसानों की यूनिक आईडी बनाई जाएगी, जिससे वे केंद्र और प्रदेश सरकार की कृषि योजनाओं का लाभ उठा सकें। किसान...
जिले के किसानों को यूनिक आईडी दी जाएगी। इसके माध्यम से किसानों को केंद्र और प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाई जा रही कृषि संबंधी सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिले में इस योजना की लांचिंग 25 नवंबर से हो रही है। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी उप कृषि निदेशक डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुसार जिले में 25 नवंबर से फार्मर रजिस्ट्री (किसान यूनिक आई) योजना लांच होने जा रही है। इस योजना के तहत जिले के प्रत्येक किसान का यूनिक आईडी कार्ड जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में कैंप लगाकर बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राजस्व गांव में लगाए जाने वाले कैंप पर किसान अपना आधार कार्ड, जमीन की खतौनी एवं आधार कार्ड में लिंग मोबाइल नंबर लेकर आएगा, जिसका सत्यापन क्षेत्रीय लेखपाल, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं कूषि विभाग के कर्मचारी करेंगे। इसके बाद संबंधित किसान की यूनिक आईडी बना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यूनिक आईडी कार्ड बनने के बाद किसानों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा। यूनिक आईडी कार्ड बनने के बाद किसान को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
जिले के सभी पंजीकृत एवं अपंजीकृत किसानों की बनेगी यूनिक आईडी
शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 3.35 लाख से अधिक किसान हैं। इनमें से 2.27 लाख किसान पंजीकृत हैं। सभी पंजीकृत एवं अपंजीकृत किसानों की यूनिक आईडी बनाई जाएगी, जिससे कि प्रत्येक किसान को सरकार की योजनाओं का समान रुप से लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।