डीएपी के लिए मारामारी, किसानों की लगी लंबी-लंबी लाइन
Etah News - जलेसर में किसानों को डीएपी वितरण में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लंबी कतारें और अव्यवस्था के कारण वितरण रुका रहा। प्रशासन ने दोपहर बाद एसडीएम और कोतवाली प्रभारी की देखरेख में वितरण शुरू कराया।...
दोपहर बाद एसडीएम जलेसर, कोतवाली प्रभारी ने पहुंचकर कराया वितरण शुरू सुबह से दोपहर तक किसानों की लंबी लाइन, शोरगुल, अव्यवस्था से रुका वितरण
जलेसर, हिन्दुस्तान संवाद। गेहूं, सरसों एवं आलू की फसल बुवाई के लिए तैयार है लेकिन डीएपी न मिलने से किसान परेशान हैं। सरकारी गोदाम देवकरनपुर पर गत दिवस मारपीट के बाद डीएपी का वितरण नहीं हो सका। गुरुवार कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड पर आई डीएपी को लेकर लंबी-लंबी लाइन लगी हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम विपिन कुमार मोरल, कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव ने खाद वितरण शुरू कराया।
प्रशासन ने सभी सरकारी गोदाम, क्रय-विक्रय समितियां पर ही डीएपी भेजी है। लोग जबरदस्ती खाद ले रहे हैं। डीएपी के लिए परेशान किसान धक्के खाने को मजबूर हैं। देवकरनपुर सोसाइटी पर डीएपी मौजूद है। अव्यवस्था के कारण खाद वितरित नहीं हो पा रही। कृषक भारती कोऑपरेटिव सादाबाद रोड पर डीएपी तो आई। लंबी लाइन, शोरगुल होने से डीएपी का वितरण नहीं हो पाया। दोपहर 12 बजे पुलिस एवं प्रशासन की देखरेख में डीएपी का वितरण प्रारंभ हुआ। कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड पर प्रभारी जगवेंद्र सिंह ने बताया कि डीएपी सभी सरकारी गोदाम पर मौजूद है। किसान कृभको पर ही भीड़ लगा रहे हैं।
फोटो-08इटीए3 : गुरुवार को कृषक भारती केन्द्र पर लगी किसानों की भीड़।
सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा
जलेसर। सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो वायरल करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले में कोतवाली प्रभारी डॉ.सुधीर राघव ने बताया की सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से एक युवक को तमंचा लहराते हुए दिखाया जा रहा था, जिससे आम जनता में गलत संदेश जा रहा था। जानकारी मिलते ही युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक ग्राम कुंजलपुर का है। जिसका नाम सोनू कुमार पुत्र प्रमोद कुमार है। युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं में जेल भेजा गया
फोटो-08इटीए2 : जलेसर कोतवाली में गिरफ्तार युवक के साथ कोतवाली प्रभारी डा.सुधीर राघव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।