गोशाला की फेंसिंग तोड़कर गोवंश फसल कर रहे बर्बाद
Etah News - अलीगंज विकासखंड में गोशाला का निर्माण होने के बावजूद किसानों को कठिनाई हो रही है। गोवंश तार फेंसिंग तोड़कर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अधिकारी शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।...
अलीगंज विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में गोशाला का निर्माण कराने के बाद भी किसानों को सहूलियत नहीं मिल पा रही। गोशाला में दीवार न होने के कारण आए दिन गोवंश तार फेंसिंग को तोड़कर फसल को नुकसान पहुंच रहे हैं। जिससे किसान परेशान है। संबंधित अधिकारी शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं करा रहे। अलीगंज क्षेत्र के गांव किनौड़ी खैराबाद में गोवंश तार फेंसिंग को तोड़कर खेतों की ओर चले जाते हैं। इससे खेतों में खड़ी किसानों फसल बर्बाद हो रही है। जेई ने बताया कि कार्यदायी संस्था को एक करोड़ 17 लाख का टेंडर दिया गया था। इसमें तीन चराई, चार सेट, एक ऑफिस, एक गोदाम, ब्रिक सोलिंग, सोलर टॉप और सोलर शामिल था। दीवार पर कटीले तार कराने के लिए उच्चाधिकारियों ने मना कर दिया थ। इसके चलते आरसीसी के खम्भे पर चैन सेविंग करवा दी गई थी।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।