Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFarmers Protest as Dealers Refuse to Buy Chicory Crop

चिकोरी खरीदने से इनकार कर रहे डीलर, किसान डीएम से करेगे शिकायत

Etah News - कस्बा क्षेत्र के किसानों ने चकोरी फसल की बिक्री नहीं होने पर प्रदर्शन का निर्णय लिया है। किसान शिकायत कर रहे हैं कि डीलर जिन्होंने बीज बेचे थे, अब फसल खरीदने से मना कर रहे हैं। उन्होंने पहले 700 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 28 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
चिकोरी खरीदने से इनकार कर रहे डीलर, किसान डीएम से करेगे शिकायत

सकीट। कस्बा क्षेत्र के किसानों द्वारा की गई चकोरी को संबंधित व्यापारी खरीदने से इनकार कर रहे हैं। जिससे चिकोरी उत्पादन करने वाले परेशान दिखाई दे रहे हैं। किसानों की मानें तो बीज खरीदते समय डीलरों ने फसल खरीदने के लिए कीमत भी बता दी थी। लेकिन अब कुछ डीलर फसल खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों ने बताया कि जिस डीलर से चकोरी का बीज खरीदते हैं, उसी डीलर को फसल बेचने का प्रावधान हैं। किसान लक्ष्मण सिंह कठेरिया, भूप सिंह, मुकेश कुमार, सूरजपाल, अरविन्द कुमार, महेंद्र सिंह आदि दर्जनों किसानों का कहना है कि बालाजी इण्टरप्राइजेज के संचालक शिशुपाल के यहां से दर्जनों किसानों ने चकोरी का बीज खरीदा था और फसल तैयार होने पर 700 रुपये प्रति कुंतल खरीद रेट तय किया गया था। अब फसल तैयार हो गई है। लेकिन डीलर अपनी दुकान बंद करके गायब हो गए हैं। फोन पर बात करने पर खरीदारी करने को मना कर रहे हैं। किसानों ने यह भी बताया कोई दूसरे डीलर फसल खरीदने को तैयार नहीं हैं। अगर खरीदेगा भी तो फसल की कीमत बहुत कम देगा। इसलिए किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। फसल खेतों में तैयार खड़ी हैं। अगर समय से नहीं खोदी गई तो खेतो में ही खराब हो जाएगी। अचानक मौसम खराब होने लगा है किसानों को समझ नहीं आ रहा है आखिर करें तो क्या करें। नगर क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों बीघा चकोरी की फसल खड़ी हुई है। बिक्री न होने को लेकर किसान एक जुट होकर डीएम के समक्ष अपनी समस्या के समाधान के बारे में धरना प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें