खाद की किल्लत पर किसानों ने किया प्रदर्शन, जिम्मेदारों पर लगाए आरोप
शनिवार को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने खाद की किल्लत और मंडी समिति में किसानों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। डीएपी की कमी के कारण किसान समय पर...
शनिवार को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दर्जनों किसानों के साथ तहसील सदर स्थित धरना प्रदर्शन करते हुए खाद की किल्लत और कालाबाजारी सहित मंडी समिति में किसानों का शोषण हो रहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने बताया कि जिले में डीएपी की किल्लत बनी होने से किसान समय से फसल बुबाई नहीं कर पा रहे हैं। दिन-दिनभर समितियों पर लाइनें लगाने के बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है। इस समस्या को लेकर 10 दिसंबर को एआर कोआपरेटिव कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को मंडलायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राजेश, रघुवीर सिंह, डा. राजपाल सिंह वर्मा, प्रदीप अहीर, जदुवीर सिंह, थान सिंह लोधी, रामप्रकाश सिंह, पिंकी भैया, मनदीप सिंह यादव, रामनरेश सिंह, होड़िल सिंह, दयानन्द सिंह, दिनेश पाल सिंह, देवकीनंदन सिंह वर्मा, सत्यपाल जाटव, राजू, राजेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, दरवेश वर्मा, शकुन्तला देवी, मनोज देवी सहित आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।