Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाFarmers Protest Against Fertilizer Shortage and Exploitation in Mandis

खाद की किल्लत पर किसानों ने किया प्रदर्शन, जिम्मेदारों पर लगाए आरोप

शनिवार को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने खाद की किल्लत और मंडी समिति में किसानों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। डीएपी की कमी के कारण किसान समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 23 Nov 2024 08:56 PM
share Share

शनिवार को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दर्जनों किसानों के साथ तहसील सदर स्थित धरना प्रदर्शन करते हुए खाद की किल्लत और कालाबाजारी सहित मंडी समिति में किसानों का शोषण हो रहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने बताया कि जिले में डीएपी की किल्लत बनी होने से किसान समय से फसल बुबाई नहीं कर पा रहे हैं। दिन-दिनभर समितियों पर लाइनें लगाने के बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है। इस समस्या को लेकर 10 दिसंबर को एआर कोआपरेटिव कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को मंडलायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राजेश, रघुवीर सिंह, डा. राजपाल सिंह वर्मा, प्रदीप अहीर, जदुवीर सिंह, थान सिंह लोधी, रामप्रकाश सिंह, पिंकी भैया, मनदीप सिंह यादव, रामनरेश सिंह, होड़िल सिंह, दयानन्द सिंह, दिनेश पाल सिंह, देवकीनंदन सिंह वर्मा, सत्यपाल जाटव, राजू, राजेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, दरवेश वर्मा, शकुन्तला देवी, मनोज देवी सहित आदि किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें