Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाFarmers Face Long Queues and Chaos for DAP Fertilizer in Jalasar

डीएपी के लिए दिन खाई धक्के, भीड़ दबने से दो महिला किसान हुई चोटिल

जलेसर में किसानों को डीएपी खाद के लिए दिनभर लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा। कई बुजुर्ग और महिलाएं धक्का-मुक्की के कारण चोटिल हो गए। खाद केंद्र पर 1500 बोरी की जगह 2000 से ज्यादा किसानों की भीड़ थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 21 Nov 2024 07:24 PM
share Share

जिले की सहकारी समितियों पर किसानों को डीएपी के लिए दिन-दिनभर लाइन लगाने के साथ धक्का मुक्की सहनी पड़ रही है। उसके बाद भी किसानों को बगैर खाद लिए ही लौटना पड़ रहा है। लाइनों में खड़े भूखे प्यासे बुजुर्ग किसान गश खा रहे हैं। जबकि महिलाओं को धक्का मुक्की में चोटे लग रही हैं। ऐसी ही परेशानियां गुरुवार को गल्ला मंडी स्थित इफको खाद केंद्र पर किसानों को उठानी पड़ी। गुरुवार को गल्ला मंडी स्थित केंद्रीय थोक उपभोक्ता केंद्र सहकारी समिति पर डीएपी लेने के लिए सुबह 05 बजे से लाइन लगाकर खड़े 60 फीसदी किसानों को दोपहर 03 बजे तक डीएपी नहीं मिल सकी। उससे पहले ही डीएपी स्टॉक खत्म हो गया। सुबह से दोपहर तक लाइन लगाकर खड़े कुछ बुजुर्ग एवं महिला किसानों को भीड़ की धक्का मुक्की में हाथ और मुंह में चोट मोच भी आ गई। जबिक दो बुजुर्ग महिला किसानों को सुबह से दोपहर तक भूखे प्यासे लाइन में लगे रहने से चक्कर आए। उसके बाद भी उन्हे बगैर खाद के ही लौटना पड़ा। केंद्रीय थोक उपभोक्ता केंद्र प्रभारी के अनुसार गुरुवार को केंद्र पर कुल 1500 बोरी ही डीएपी उपलब्ध थी। जबकि किसानों की भीड़ दो हजार से ज्यादा रही। स्टॉक से अधिक डिमांड होने के कारण कुल 750 किसानों को दो-दो बोरी डीएपी वितरित की गई। उसके साथ एक तरल डीएपी की बोतल दी गई। उन्होंने बताया कि किसानों का हंगामा होते देख पुलिस को बुलाया गया। तब खाद का वितरण हो सका। किसानों की संख्या अधिक होने के कारण सभी को खाद नहीं मिल सकी। सभी किसानों को स्टॉक मिलते ही खाद वितरण करने के लिए बोल दिया गया है।

जलेसर में डीएपी के लिए बनी रही मारा-मारी

गुरुवार को जलेसर स्थित सहकारी समितयों पर डीएपी के लिए सुबह से शाम तक मारा बनी रही। उसके बाद भी अधिकांश किसानों को डीएपी नहीं मिल सकी। किसान समिति प्रभारी पर खाद ब्लैक करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात करते रहे। जबकि अधिकांश किसान भीड़ अधिक होने के साथ स्टॉक खत्म होने के कारण लौट गए।

लगातार दो दिन से डीएपी के लिए गल्ला मंडी के इफको खाद केंद्र पर सुबह 05 बजे से शाम तक लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं। उसके बाद भी डीएपी नही मिल सकी है। भीड़ की धक्का मुक्की में फंस कर गिर गए। जिससे हाथ की हड्डी में चोट लग गई है। उसके बाद भी खाद नहीं मिल सकी है।-राजवती, गांव पुरा।

दो दिन से लगातार सुबह पांच बजे भूखे प्यासे आकर मंडी के इफको खाद केंद्र पर लाइन लगा रहे हैं। लेकिन दोनों दिन खाद नहीं मिल सकी है। धक्का मुक्की के कारण पैर में चोट और मोच आ गई। जिससे हम गिर गए। पास खड़ी महिलाओं ने उठाया।-मुन्नी देवी, गांव दतौली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें