हार्ट अटैक से हुई थी युवक की मौत, पीएम रिपोर्ट में खुलासा
Etah News - जयप्रकाश (49) की हार्ट-अटैक से मौत हो गई जब वह चोरों के पीछे दौड़े जो उनकी भैंस चुरा रहे थे। शनिवार रात को घटना हुई, जब वह घेर में सो रहे थे। जब उन्हें चोरों की जानकारी मिली, तो वह भागे और गिर गए।...
हार्ट-अटैक होने से पशुपालक की मौत हुई थी। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। मारहरा पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना मारहरा के गांव सिरसाबदन निवासी जयप्रकाश (49) पुत्र जीवाराम शनिवार रात घेर में सो रहे थे। चोरों ने भैंस चोरी कर ली। जानकारी होने पर वह चोर के पीछे भागे। भागते समय नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। देखने घरवालें पहुंचे। जयप्रकाश मृतवस्था में पड़े मिले थे। मृतक के भाई देवेन्द्र की तहरीर देते हुए पुलिस से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। जिसमें हार्ट अटैक से मौत होना आया है। मारहरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।