Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFamily Protests Outside Mascot Hospital After 60-Year-Old s Death Allegedly Due to Wrong Injection

ठंडी सड़क पर मेस्कॉट हॉस्पीटल के बाहर मरीज का शव रख परिजनों ने किया हंगामा

Etah News - मैनपुरी जनपद के कुरावली निवासी 60 वर्षीय पुत्तू खां की मौत परिजनों ने मैस्कॉट हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करते हुए चिकित्सकों पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। परिजन दावा करते हैं कि उनके पिता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 20 Dec 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

शहर के ठंडी सड़क स्थित पंजीकृत मैस्कॉट हॉस्पिटल के बाहर मृतक का शव रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों ने हॉस्पीटल चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया है। हंगामा की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों ने समझा-बुझाकर शांत किया। शुक्रवार दोपहर में मेडिकल कालेज इमरजेंसी में पहुंचे मैनपुरी जनपद के कुरावली निवासी 60 वर्षीय पुत्तू खां पुत्र वली मोहम्मद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में बुजुर्ग को मृत घोषित किये जाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद मृतक के परिजन उसके शव को लेकर ठंडी सड़क स्थित मैस्कॉट हॉस्पीटल पर पहुंचे। जहां पर शव हॉस्पिटल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे मृतक पुत्तू खां के पुत्र सद्दाम हुसैन ने बताया कि उसने अपने पिता को पेट में तकलीफ होने पर 18 दिसंबर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां दो दिन उपचार चलने के बाद भी उनको कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद शुक्रवार को उसने चिकित्सक से पिता को अन्यत्र रेफर करने के लिए कहा। जिस पर चिकित्सक ने उपचार के एवज में भुगतान करने को कहा। वह काउंटर पर भुगतान करने गया। इसी दौरान चिकित्सक ने उसके पिता को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद गंभीर हालत में वह उनको लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचा। जहां पर चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया।

मैनपुरी जनपद के कुरावली निवासी पुत्तू खां की मौत उनके हॉस्पिटल में नहीं हुई है। यहां से जब उनको ले जाया गया है तब वह बिल्कुल ठीक थे। जब उनको ले जाया गया तब वह ऑक्सीजन पर थे। उनका बीपी भी दिक्कत कर रहा था। बिना ऑक्सीजन के मरीज को ले जाना ही मौत का कारण बना है।-डा. शिवांक मिश्रा, चिकित्सक, मैस्कॉट हॉस्पिटल, ठंडी सड़क एटा।

पंजीकृत हॉस्पिटल मैस्कॉट में 60 वर्षीय मरीज की मौत होने का मामला संज्ञान में है। शिकायत आने पर मामले की जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।-डा. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीमएओ, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें