Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाFake Notes Deposited at Canara Bank Branch RBI Kanpur Registers Complaint

सौ-सौ पांच जाली नोट मिलने पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट

केनरा बैंक की शाखा में जाली नोट जमा होने के बाद आरबीआई कानपुर ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि जुलाई में सौ-सौ के पांच जाली नोट मिले थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 24 Aug 2024 02:17 PM
share Share

केनरा बैंक की शाखा से जाली नोट जमा हो गए। जानकारी होने के बाद मामले में नोडल अधिकारी, दावा अनुभाग आरबीआई कानपुर ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भारतीय रिजर्ब बैंक कानपुर नोडल अधिकारी, दावा अनुभाग श्रेया कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि केनरा बैंक से रूपये जमा होने के बाद कानपुर भेजे गए। इस दौरान पाया गया कि जुलाई में सौ-सौ के पांच जाली नोट मिले, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। इसके बाद मामले की जांच होनी चाहिए। जांच के लिए पत्र कोतवाली नगर भेजा गया है। मामले में कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें