Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFake Employees Investigation in Secondary Education Department Report Submitted to Government

फर्जी कर्मचारियों की जांच कर शासन को भेजी गई रिपोर्ट, कार्रवाई की उम्मीद

Etah News - माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत फर्जी कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जुलाई और अगस्त में 10-11 फर्जी कर्मचारियों की जांच की गई थी। जांच समिति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 16 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on

माध्यमिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से कार्यरत फर्जी बाबू, कर्मचारियों की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। जांच रिपोर्ट शासन को भेजे जाने के बाद एक बार पुन: फर्जी बाबू, कर्मचारियों पर कार्रवाई होने की उम्मीद जगी है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट को उन्होंने शासन को भेज दिया है। डीआईओएस ने बताया कि शिकायतों के आधार पर जुलाई, अगस्त माह में शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 10-11 फर्जी बाबू, कर्मचारियों की जांच कराये जाने के आदेश दिये थे। शासन के निर्देश पर उन्होंने फर्जी बाबू, कर्मचारियों की जांच कराये जाने के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी गई। जांच कमेटी को उन्होंने निष्पक्ष रूप से जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया था। जांच कमेटी ने तीन दिन पूर्व अपनी जांच रिपोर्ट उनकी सौंपी है। जांच कमेटी की ओर से गई रिपोर्ट को उन्होंने शासन को भेजा गया है।

डीआईओएस ने कहा कि उन्होंने जांच कर शासन को रिपेार्ट भेज दी गई है। इसके बाद जो भी कार्रवाई होनी है वह शासन से होगी। छह माह पूर्व शासन से माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत फर्जी कर्मचारियों में शिवकुमार दुबे, सुधीर कुमार, सादेश दुबे, वीरेश यादव, प्रमोद, जीतू सक्सेना सहित 11 कर्मचारी शामिल हैं। यह कर्मचारी विभाग में लंबे समय से कार्यरत रहकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे है। जिनके बारे में आये दिन शासन-प्रशासन में शिकायत की जा रही है। इसको लेकर शासन की ओर से बार-बार जांच करायी जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें