40 हजार की रंगदारी न देने पर नालियों को तोड़ा, फायर झोंका
Etah News - जलेसर के गांव नगला पड़ा में राजकुमार ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि 12 जनवरी को आनंद यादव और उसके साथियों ने रंगदारी की मांग की और नालियों को तोड़ दिया। विरोध करने पर उन्होंने...
रंगदारी न देने पर नालियां तोड़ दी। लेबर के साथ गाली-गलौज की। आरोप है कि फायर भी किए। पीड़ित ने तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जलेसर के गांव नगला पड़ा निवासी राजकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव कलोंदी में नालियां बनवाई जा रही है। आरोप है कि 12 जनवरी को आरोपी आनंद यादव निवासी नगला कलोंदी थाना जलेसर आए और लेबर के साथ गाली-गलौज करने लगे। 40 हजार की रंगदारी मांगने लगे। रंगदारी न देने पर नालियां तोड़ने लगे। पीड़ित ने विरोध किया। आरोप है कि आरोपी ने साथियों संग मिलकर फायर कर दिया, जिसमें पीड़ित बच गया। फायर करने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जलेसर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।