केन्द्र व्यवस्थापक को धमकाते हुए एससीएसटी में फंसाने की दे रहे धमकी
Etah News - महावीर सिंह इंटर कॉलेज अंगरैया के केन्द्र व्यवस्थापक ने स्कूल प्रबंधन पर परीक्षा में सहयोग न करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाना जैथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह भी...

बोर्ड परीक्षा केन्द्र महावीर सिंह इंटर कॉलेज अंगरैया में तैनात केन्द्र व्यवस्थापक ने स्कूल प्रबंधन पर परीक्षा में सहयोग न करने एवं एससीएसटी मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि झूंठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है। केन्द्र व्यवस्थापक ने प्रधानाचार्य, प्रबंधक, स्टाफ के विरूद्ध थाना जैथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला कन्न्नौज थाना तिर्वा के जवाहरनगर निवासी श्री नारायण ने थाना जैथरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने महावीर सिंह इंटर कालेज अंगरैया में केन्द्र व्यवस्थापक बनाया है, जिससे परीक्षा सकुशल संपन्न्न हो सके। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ किसी भी तरह का कोई सहयोग प्रदान नहीं कर रहा हैं। अनावश्यक रुप से परीक्षा संचालन में बाधा डाल रहे हैं। बताया कि इतना ही नहीं लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है। बताया कि कॉलेज प्रबंधन धमकी देते हुए एससीएसटी एक्ट लगवाने की धमकी दे रहे है। जिससे वह परेशान हो गए। लगातार धमकी मिलने के कारण परीक्षा की कोई तैयारी नहीं हो पा रही है। बताया कि ऐसे में वह केन्द्र का संचालन करने में असमर्थ है। बताया कि केन्द्र के संचालन के लिए उपयुक्त सुरक्षाबल एवं कर्मचारी उपलब्ध कराया जाए। जिससे परीक्षा सही हो सके।
हाईस्कूल अंग्रेजी विषय परीक्षा में मिला था फर्जी परीक्षार्थी
बोर्ड परीक्षा के दौरान हाईस्कूल अंग्रेजी प्रश्न पत्र की परीक्षा में ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के महावीर सिंह इंटर कालेज अंगरैया में एक फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई। डीआईओएस ने केन्द्र व्यवस्थापक को परिवर्तित कर दिया गया। इसके बाद से ही स्कूल प्रबंधन और केन्द्र व्यवस्थापक के मध्य मनभेद शुरू हो गये।
आठ मार्च की प्रथम पाली की परीक्षा में केन्द्र पर पहुंचे बीएसए के सचल दल ने कक्ष में ड्यूटी करने वाली महिलाओं को हटाने को कहा। इसके बाद ड्यूटी करने वाली सभी महिलाओं को हटा दिया गया। इससे पूर्व भी उनके विद्यालय पर एफआईआर दर्ज करा दी गई। परीक्षा में ड्यूटी से हटाने के बाद पूरा स्टाफ स्कूल से बाहर चला गया। केन्द्र व्यवस्थापक को स्कूल को चाबी सौंप दी। किसी भी तरह की कहासुनी और धमकी नहीं दी गई है। अब उनके ऊपर सरकारी कार्य में बाधा डालने की एफआईआर करायी गई है।--वीरेन्द्र सिंह तौमर, प्रबंधक, महावीर सिंह इंटर कालेज अंगरैया (एटा)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।